कटिहारः जिले में लॉकडाउन को लेकर प्रशासन शख्त हो गया है. रविवार को लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 15 दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज की गई. ये सरकार की ओर से तय समय सीमा के बाद दुकानदारी करते पाए गए थे. एसपी विकास कुमार ने इसकी पुष्टि की.
एसपी ने बताया कि रौतारा थाना क्षेत्र के पलटननिया चौक, लेलहा चौक और रौतारा बाजार इलाके में कुल 15 दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज की गई है. सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार दवा और अन्य जीवनरक्षक सामानों की दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानों को शाम के छह बजे तक ही खोलने की अनुमति है. लेकिन आरोपी दुकानदार शाम 6 बजे के बाद भी दुकान खोले हुए थे.
80 से ज्यादा एफआईआफ हो चुकी है दर्ज
विकास कुमार ने बताया कि लॉकडाउन उल्लंघन मामले में जिले में 80 से ज्यादा एफआईआफ दर्ज हो चुकी है.दर्ज एफआईआफ में सौ से अधिक लोगों को आरोपी बनाया गया है. उन्होंने बताय कि नियमों का उल्लंघन करने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.