ETV Bharat / state

बॉलीवुड एक्टर क्रांति प्रकाश झा ने की शिक्षा यात्रा, कहा- शिक्षा से ही समाज का विकास - कटिहार में शिक्षा यात्रा

बॉलीवुड एक्टर क्रांति प्रकाश झा ने ज्ञान-दान का महत्व बताते हुए कहा कि हम सब को ज्ञान-दान करना चाहिए. खासकर उन बच्चों में जिनके पास शिक्षा का माध्यम नहीं है.

एडजस्टिस जन शिक्षा अभियान
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 9:17 AM IST

कटिहार: जिले के सीमांचल में सोमवार को लोगों के बीच शिक्षा की अलख जगाने के लिए एडजस्टिस जन शिक्षा अभियान की ओर से पदयात्रा निकाली गई. जिसमें यात्रा के संयोजक डॉ. संजय कुमार और सैकड़ों लोग सहित बॉलीवुड एक्टर क्रांति प्रकाश झा शामिल हुए. यह यात्रा कटिहार से शुरू होकर पूर्णिया के जिला स्कूल तक जाएगी.

'शिक्षा से ही समाज का विकास'
मौके पर बॉलीवुड एक्टर क्रांति प्रकाश झा ने बताया कि इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य लोंगों और बच्चों में शिक्षा को लेकर जागरूकता फैलाना है. शिक्षा से ही समाज का विकास होता है. साथ ही घरों में सुख और संपदा आती है. उन्होंने ज्ञान-दान का महत्व बताते हुए कहा कि हम सब को ज्ञान-दान करना चाहिए. खासकर उन बच्चों में जिनके पास शिक्षा का माध्यम नहीं है.

एडजस्टिस जन शिक्षा अभियान की ओर से निकाली गई पदयात्रा

ये भी पढ़ेः कार्तिक पूर्णिमा: सोनपुर में लगने लगा भक्तों का तांता, मंगलवार को करेंगे गंगा स्नान

अभियान 3 स्तर पर कार्यरत
एडजस्टिस जन शिक्षा अभियान के संयोजक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि जनशिक्षा की बेहतरी और उसको गुणी बनाने के लिए एडजस्टिस ने पूरे बिहार में शिक्षा यात्रा का आयोजन किया है. इस मुहिम को स्वंय सेवियों की ओर से चलाया जा रहा है. अभियान 3 स्तर पर कार्यरत है. पहला विद्यालय और महाविद्यालय में सकारात्मक बदलाव लाना, दूसरा एल्युमिनाई नेटवर्क बना कर ज्ञानदान का आह्वान करना और तीसरा सरकारी शिक्षा को मजबूत करने के लिए जन-जन को जागरूक करना. साथ ही सरकारी व्यवस्था पर जोर देना.

कटिहार: जिले के सीमांचल में सोमवार को लोगों के बीच शिक्षा की अलख जगाने के लिए एडजस्टिस जन शिक्षा अभियान की ओर से पदयात्रा निकाली गई. जिसमें यात्रा के संयोजक डॉ. संजय कुमार और सैकड़ों लोग सहित बॉलीवुड एक्टर क्रांति प्रकाश झा शामिल हुए. यह यात्रा कटिहार से शुरू होकर पूर्णिया के जिला स्कूल तक जाएगी.

'शिक्षा से ही समाज का विकास'
मौके पर बॉलीवुड एक्टर क्रांति प्रकाश झा ने बताया कि इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य लोंगों और बच्चों में शिक्षा को लेकर जागरूकता फैलाना है. शिक्षा से ही समाज का विकास होता है. साथ ही घरों में सुख और संपदा आती है. उन्होंने ज्ञान-दान का महत्व बताते हुए कहा कि हम सब को ज्ञान-दान करना चाहिए. खासकर उन बच्चों में जिनके पास शिक्षा का माध्यम नहीं है.

एडजस्टिस जन शिक्षा अभियान की ओर से निकाली गई पदयात्रा

ये भी पढ़ेः कार्तिक पूर्णिमा: सोनपुर में लगने लगा भक्तों का तांता, मंगलवार को करेंगे गंगा स्नान

अभियान 3 स्तर पर कार्यरत
एडजस्टिस जन शिक्षा अभियान के संयोजक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि जनशिक्षा की बेहतरी और उसको गुणी बनाने के लिए एडजस्टिस ने पूरे बिहार में शिक्षा यात्रा का आयोजन किया है. इस मुहिम को स्वंय सेवियों की ओर से चलाया जा रहा है. अभियान 3 स्तर पर कार्यरत है. पहला विद्यालय और महाविद्यालय में सकारात्मक बदलाव लाना, दूसरा एल्युमिनाई नेटवर्क बना कर ज्ञानदान का आह्वान करना और तीसरा सरकारी शिक्षा को मजबूत करने के लिए जन-जन को जागरूक करना. साथ ही सरकारी व्यवस्था पर जोर देना.

Intro:.......सीमाँचल में तालीम का अलख जगाने के लिये सैकड़ों लोग उतरे सड़कों पर.....। जन शिक्षा पद यात्रा के जरिये एल्युमिनाई नेटवर्क बना ज्ञानदान का आह्वान.....। कटिहार से चलकर पुर्णिया पहुँचेगी पदयात्रा .....। बॉलीवुड स्टार क्रांति प्रकाश झा समेत कई हस्तियों ने किया शिरकत......।


Body:सीमाँचल में शिक्षा में आमूल चूल सुधार के लिये एडजस्टिस शिक्षा यात्रा के तहत सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर पदयात्रा किया । इस मौके पर जन शिक्षा यात्रा के संयोजक संजय कुमार ने बताया कि जनशिक्षा की बेहतरी और उसे गुणी बनाने के लिये एडजस्टिस , सम्पूर्ण बिहार राज्य में जनशिक्षा यात्रा का आयोजन किया हैं । इस मुहिम को स्वंय सेवियों के द्वारा चलाया जा रहा हैं।अभियान तीन स्तर पर कार्यरत हैं । पहला , विद्यालय और महाविद्यालय में सकारात्मक बदलाव लाने के लिये दो विद्यालयों में विद्यार्थियों के साथ इसे विषयों पर कार्यशाला कराये जाते हैं , जो उन्हें विद्यालयों में नहीं कराया जाता .....। दूसरा , जमीनी स्तर के नेटवर्क को समझने के बाद सरकार के साथ वकालत की जा रही हैं जिसमे एल्युमिनाई नेटवर्क बनाने की क़वायद हैं और तीसरा सरकारी शिक्षा को मजबूत करने के लिये जन - जन को जागरूक करना और विभिन्न हितधारकों को सरकारी शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिये इस अभियान से जोड़ सक्रिय करना ......। उन्हीने बताया कि आज बिहार के नब्बे फीसदी विद्यालयों में कम्प्यूटर की शिक्षा व्यवस्था नहीं हैं ऐसे में यदि बच्चे पढ़ते हैं तो किस प्रकार का ज्ञान अर्जन करते हैं , यह आप खुद ही समझ सकते हैं .......।


Conclusion:इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर क्रांति प्रकाश झा ने बताया कि यह पदयात्रा कटिहार से चलकर पुर्णिया जायेगा । उन्होंने बताया कि बिहार जन शिक्षा यात्रा , अभियान का सबसे अंतिम चरण हैं जिसके तहत राज्यभर के प्रत्येक जिलों में शिक्षा संवाद का आयोजन किया जायेगा ........।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.