कटिहार: कोरोना का संकट लगातार गहराता ही जा रहा है. देश में इस महामारी के चलते 600 से भी अधिक लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, बिहार में भी करीब डेढ़ सौ ज्यादा लोग इस वायरस के संक्रमण से ग्रसित हैं. हालांकि केंद्र और राज्य सरकार इस महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं जिला प्रशासन भी इस महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.
बता दें कि जिले में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है. लेकिन इस महामारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. जिलाधिकारी कवंल तनुज ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में दूसरे राज्य या विदेशों से आए कुल 13,000 लोगों को अब तक ट्रैक किया जा चुका है. ये सभी लोग 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि पूरी कर चुके हैं. वहीं लगभग 200 लोग अभी भी जिला प्रशासन के देखरेख में हैं.
लोगों से मदद की अपील
डीएम ने बताया अगले चरण की तैयारी के लिए सभी जिलावासियों से सहयोग की अपील की है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 15 मार्च के बाद ऐसे लोग जिन्हे कोरोना के लक्षण हैं या जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को नही है, वो खुद आगे आकर इस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में हमारी मदद करें. इसके लिए डीएम ने सभी ग्रामीण चिकित्सक एवं मेडिकल स्टोर से भी सहयोग मांगा है. डीएम ने कहा कि कोई भी मरीज ऐसे सिम्टम्स लेकर दवाई लेने या इलाज कराने आया हो तो इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दें, ताकि उनकी जांच की जा सके. उन्होंने कहा की अगर किसी भी परिस्थिति में किसी भी तरह की कोई सूचना छुपाई जाएगी तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.