कटिहार: स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एक दिवसीय दौरे पर रविवार को अपने गृह जिला कटिहार पहुंचे. कटिहार पहुंचने पर कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया.
यह भी पढ़ें- RLSP का JDU में विलय होने पर HAM ने उपेंद्र कुशवाहा को दी शुभकामनाएं
बीजेपी का हाथ कभी खाली नहीं रहता है. जनता दल यूनाइटेड में रालोसपा के विलय से एनडीए मजबूत होगा. हम चाहते हैं बिहार में एनडीए एक बड़ी ताकत के रूप में उभरे. जिसमें बिहार के जितने भी सामाजिक वर्ग हैं अलग-अलग समुदाय है, अलग अलग सामाजिक वर्ग हैं सबों की पूरी ताकत इस सरकार के साथ रहे.- तारकिशोर प्रसाद,उपमुख्यमंत्री
यह भी पढ़ें- RLSP के JDU में विलय पर RJD का तंज, 'राजनीतिक वजूद खत्म होने पर गिरगिट की तरह रंग बदल रहे हैं कुशवाहा'
तारकिशोर ने कुशवाहा को दी बधाई
रालोसपा का जदयू में विलय हो गया है. रालोसपा का जदयू में विलय होने के पूर्व रालोसपा के कई नेता,आरजेडी में चले गए. लेकिन बीजेपी में कोई भी नेता शामिल नहीं हुआ. और बीजेपी के हाथ खाली रह गये. रालोसपा के जेडीयू में विलय के बाद उपमुख्यमंत्री ने उपेंद्र कुशवाह को बधाई दी है.