ETV Bharat / state

छठ महापर्व के लिये कोसी नदी के घाटों पर युद्धस्तर पर तैयारी, Dy. CM ने किया निरीक्षण - ईटीवी बिहार न्यूज

कटिहार में लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियां तेज हो गई हैं. सोमवार को उपमुख्यमंत्री ने जिले में कोसी नदी के छठ घाटों का निरीक्षण कर जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों को कई निर्देश दिए. पढ़ें पूरी खबर...

छठ के लिये कोसी नदी के घाटों पर युद्धस्तर पर तैयारी
छठ के लिये कोसी नदी के घाटों पर युद्धस्तर पर तैयारी
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 10:53 PM IST

कटिहार : लोक आस्था के महापर्व छठ की कटिहार जिला प्रशासन ने तैयारियां युद्धस्तर पर तेज कर दी हैं. कोसी नदी के छठ घाटों पर व्रतियों की सुविधा के लिए सारी व्यवस्था की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ( Deputy CM Tarkishor Prasad) ने जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत कई अन्य अधिकारियों के साथ कारी कोसी नदी घाट समेत कई विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने तैयारियों के जायजा लेने के साथ आवश्यक निर्देश दिये.

इसे भी पढ़ें : छठ के लिए गंगा घाटों पर युद्धस्तर पर तैयारी, प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने निरीक्षण किया

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के विभिन्न नदी छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस मौके पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार ज्यादा बारिश के कारण पूरे राज्य में नदियों का जलस्तर ऊंचा है. इसके कारण छठ व्रतियों को कोई असुविधा नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. वहीं, जहां दुर्घटना होने की संभावना हो सकती है, वैसे स्थानों को चिह्नित कर छठ व्रतियों की असुविधा को दूर करने के निर्देश दिये गये हैं.

देखें वीडियो

उपमुख्यमंत्री ने घाटों को समतल करने के साथ-साथ सभी गड्ढों को पूरी तरह भरने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि नदी में पानी को देखते हुए लाल कपड़ा लगाकर चिह्नित कर बैरिेकेडिंग के इंतजाम के निर्देश दिये गये हैं. बता दें कि यह त्योहार चार दिनों तक चलता है. इस साल छठ पूजा पर्व 10 नवंबर, 2021 को है. हालांकि, त्योहार 8 नवंबर से शुरू हो जाएगा, जो 11 नवंबर को समाप्त होगा. यह पर्व देश और दुनिया में अपनी खास पहचान के साथ बेहद लोकप्रिय है.

ये भी पढ़ें : नगर परिषद अध्यक्ष ने छठ घाट का किया निरीक्षण, कहा- इस बार भी धूमधाम से मनेगा पर्व

कटिहार : लोक आस्था के महापर्व छठ की कटिहार जिला प्रशासन ने तैयारियां युद्धस्तर पर तेज कर दी हैं. कोसी नदी के छठ घाटों पर व्रतियों की सुविधा के लिए सारी व्यवस्था की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ( Deputy CM Tarkishor Prasad) ने जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत कई अन्य अधिकारियों के साथ कारी कोसी नदी घाट समेत कई विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने तैयारियों के जायजा लेने के साथ आवश्यक निर्देश दिये.

इसे भी पढ़ें : छठ के लिए गंगा घाटों पर युद्धस्तर पर तैयारी, प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने निरीक्षण किया

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के विभिन्न नदी छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस मौके पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार ज्यादा बारिश के कारण पूरे राज्य में नदियों का जलस्तर ऊंचा है. इसके कारण छठ व्रतियों को कोई असुविधा नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. वहीं, जहां दुर्घटना होने की संभावना हो सकती है, वैसे स्थानों को चिह्नित कर छठ व्रतियों की असुविधा को दूर करने के निर्देश दिये गये हैं.

देखें वीडियो

उपमुख्यमंत्री ने घाटों को समतल करने के साथ-साथ सभी गड्ढों को पूरी तरह भरने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि नदी में पानी को देखते हुए लाल कपड़ा लगाकर चिह्नित कर बैरिेकेडिंग के इंतजाम के निर्देश दिये गये हैं. बता दें कि यह त्योहार चार दिनों तक चलता है. इस साल छठ पूजा पर्व 10 नवंबर, 2021 को है. हालांकि, त्योहार 8 नवंबर से शुरू हो जाएगा, जो 11 नवंबर को समाप्त होगा. यह पर्व देश और दुनिया में अपनी खास पहचान के साथ बेहद लोकप्रिय है.

ये भी पढ़ें : नगर परिषद अध्यक्ष ने छठ घाट का किया निरीक्षण, कहा- इस बार भी धूमधाम से मनेगा पर्व

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.