कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी रण का मतदान अब अंतिम दौर में है. जिले की सात विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद ईवीएम और वीवीपैट मशीन को वज्रगृह तक पहुंचाने के लिये कटिहार जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किये हैं.
150 पुलिस जवानों की तैनाती
ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात पाने के लिये करीब 150 पुलिस जवानों को शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर तैनात किया गया है. कटिहार नगर थाने से पुलिस जवानों को शहर के चौक-चौराहों पर तैनाती के लिये भेजा जा रहा है.
ट्रैफिक जाम की समस्या
बताया जाता है कि पुलिस जवानों की यह तैनाती इसलिए की गयी है. ताकि सुदूर इलाके से ईवीएम और वीवीपैट लेकर आ रहे मतदान कर्मियों को वज्रगृह तक पहुंचने के दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या से दो-चार ना होना पड़े. कटिहार जिला प्रशासन ने इसके लिये करीब 150 जवानों को तैनात किया है.
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि ईवीएम को लेकर बड़े पैमाने पर पोलिंग टीम कटिहार पहुंचने वाली है. इसको लेकर बड़े वाहनों के आवाजाही के लिए ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू हो सके, इसके लिये पुलिस जवान तैनात किये गये हैं.
दस नवंबर को मतगणना
कटिहार के कृषि उत्पादन बाजार समिति को वज्रगृह बनाया गया है. जहां जिले के सातों विधानसभा सीट के ईवीएम सुरक्षित रखे जायेंगें. दस नवंबर को इसकी मतगणना की जायेगी.