ETV Bharat / state

कटिहार: रंगदारी नहीं देने पर मवेशी खोल ले गए अपराधी, मामला दर्ज - कटिहार

बदमाशों ने किसान जयराम महतो से लेवी की मांग की. जब जयराम महतो ने लेवी देने से इनकार कर दिया तो वो रात के अंधेरे में आ धमके और अठारह छोटे-बड़े मवेशी लेकर चलते बने. पुलिस कुख्यात बासुकी ठाकुर और उसके गुर्गों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है.

अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 12:31 PM IST

कटिहार: बाढ़ का पानी खत्म होने के बाद दियारा इलाके में अपराधी सक्रिय हो गये हैं. ताजा मामला मनिहारी थाना क्षेत्र का है. जहां किसानों से रंगदारी नहीं मिलने पर बदमाशों ने जबरन मवेशियों को खोल दिया और अपने साथ लेकर चले गए. बदमाशों ने किसानों को किसी के सामने मुंह नहीं खोलने की भी हिदायत दी.

पूरी घटना जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर कमालपुर दियारा इलाके की है. बताया गया है कि बदमाशों ने किसान जयराम महतो से लेवी की मांग की. जब जयराम महतो ने लेवी देने से इनकार कर दिया तो वो रात के अंधेरे में आ धमके और अठारह छोटे-बड़े मवेशी लेकर फरार हो गए. अपराधियों ने किसानों को चेतावनी भी दी कि अगर उसने पुलिस के सामने कुछ भी कहा तो अपनी जान से हाथ धो बैठेगा.

मामले की जानकारी देती पुलिस अधीक्षक विकास कुमार

बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. किसी ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने की हिम्मत नहीं की, लेकिन जयराम महतो ने थोड़ी हिम्मत दिखाई और स्थानीय मनिहारी थाने में बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

katihar
अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

मामले की जांच में जुटी पुलिस
कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पुलिस दियारा के कुख्यात बासुकी ठाकुर और उसके गुर्गों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि दियारा इलाके में पुलिस पिकेट को और दुरुस्त किया जायेगा. जिसके बाद नियमित रूप से छापेमारी भी की जायेगी.

कटिहार: बाढ़ का पानी खत्म होने के बाद दियारा इलाके में अपराधी सक्रिय हो गये हैं. ताजा मामला मनिहारी थाना क्षेत्र का है. जहां किसानों से रंगदारी नहीं मिलने पर बदमाशों ने जबरन मवेशियों को खोल दिया और अपने साथ लेकर चले गए. बदमाशों ने किसानों को किसी के सामने मुंह नहीं खोलने की भी हिदायत दी.

पूरी घटना जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर कमालपुर दियारा इलाके की है. बताया गया है कि बदमाशों ने किसान जयराम महतो से लेवी की मांग की. जब जयराम महतो ने लेवी देने से इनकार कर दिया तो वो रात के अंधेरे में आ धमके और अठारह छोटे-बड़े मवेशी लेकर फरार हो गए. अपराधियों ने किसानों को चेतावनी भी दी कि अगर उसने पुलिस के सामने कुछ भी कहा तो अपनी जान से हाथ धो बैठेगा.

मामले की जानकारी देती पुलिस अधीक्षक विकास कुमार

बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. किसी ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने की हिम्मत नहीं की, लेकिन जयराम महतो ने थोड़ी हिम्मत दिखाई और स्थानीय मनिहारी थाने में बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

katihar
अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

मामले की जांच में जुटी पुलिस
कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पुलिस दियारा के कुख्यात बासुकी ठाकुर और उसके गुर्गों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि दियारा इलाके में पुलिस पिकेट को और दुरुस्त किया जायेगा. जिसके बाद नियमित रूप से छापेमारी भी की जायेगी.

Intro:.......बाढ़ के पानी हटने के बाद दियारा इलाकों के किसानों का दर्द .....। रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने जबरन मवेशियों को खोल अपने साथ ले चलते बने और बात बस इतना ही नहीं......बदमाशों का किसानों को फरमान कि किसी ने जुबान खोला तो वह जिन्दगी की अंतिम रात होगी......। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रथमिमी दर्ज कर अनुसंधान कियाशुरू.....।


Body:दरअसल , पूरी घटना जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर कमालपुर दियारा इलाके का हैं जहाँ इनदिनों बदमाशों के कहर से लोगों का जीना मुहाल हो गया हैं .....। बाढ़ की तबाही के बाद जब इस इलाके में ग्रामीणों ने थोड़ी निजात पायी तो अब बदमाश उग आये हैं .....। अपराधी किसानों से जबरन लेवी की माँग करते हैं और जिनलोगों ने बदमाशों के मुँह लेवी दे नहीं बन्द किये , उसके घरों में बदमाश रात के अंधेरे अपने लाव - लश्कर के साथ आ धमकते हैं और फिर दहशत फैलाने के वजह से जो माल - मवेशी मिला , खोल अपने साथ ले चलते बने ....। बताया जाता हैं कि किसान जयराम महतो के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ जहाँ बदमाशों ने किसान जयराम के अठारह छोटा - बड़ा गाय , बाछा - बाछी और खस्सी ( बकरा ) खोल अपने साथ ले चलते बने । साथ ही यह भी फरमान सुनाया कि जो भी कोई इसके खिलाफ पुलिस के पास रपट लिखायेगा , उसकी वह अंतिम रात होगी .....। इस घटना के पास ग्रामीणों में दहशत फैल गया .....। कोई घटना के बाबत रपट दर्ज कराने में हिचकिचा रहा था लेकिन जयराम महतो ने थोड़ी हिम्मत दिखाकर स्थानीय मनिहारी थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी .....। कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पुलिस ने दियारा के कुख्यात वासुकी ठाकुर और उसके गुर्गों के खिलाफ एफआई आर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया हैं ......। उन्होंने कहा कि पुलिस दियारा इलाके में पुलिस पिकेट को और चौकसी दुरुस्त की जायेगी.......।


Conclusion:नदियों से निकले या कैचमेंट इलाके के बलुयाही जमीन को दियारा क्षेत्र कहा जाता हैं ......। आवागमन की सडको से दूर यहाँ नावों के जरिये ही आना - जाना होता हैं जिस कारण यहाँ पुलिस की धमक कम होती हैं .....। दियारा इलाके की जमीनें खूब उपजाऊ होती हैं .....। लत्तरदार फलों , सब्जियों से लेकर सबसे अधिक काला सोना के नाम से मशहूर कलाई की फसल के कारण यहाँ रहने वाले आबादी को बदमाशों का समय - समय पर कोपभाजन बनना पड़ता हैं ....। नदियों का पानी हट जाने के बाद सीमांकन नहीं होने की वजह से भी बदमाशों की दबंगई आमबात हैं क्योंकि बदमाश जमीनों को अपना बता , किसानों से खेती के नाम पर जबरन लेवी वसूलते हैं ......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.