ETV Bharat / state

कटिहार में वारदात को अंजाम देने के फिराक में था शातिर, पुलिस ने ऐसे दबोचा - कटिहार में वारदात

कटिहार पुलिस को अहम कामयाबी हाथ लगी है. अड़गड़ा चौक के समीप नवनिर्मित शौचालय के पास एक युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगा. पुलिस ने उसे पीछा करने के बाद पकड़ा है. पुलिस ने युवक के पास से एक पिस्तौल, मोबाइल भी जब्त किया है. आरोपी के कई बार जेल जाने की खबरें आई हैं. कई मामलों में यह संलिप्त पाया गया है. पढ़ें पूरी खबर

कटिहार
कटिहार
author img

By

Published : May 16, 2022, 1:01 PM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में अपराधी को पुलिस (Katihar Police) ने दबोचा है. इस युवक की गिरफ्तारी से पुलिस महकमें को अहम कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगे शातिर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गये आरोपी के पास से एक लोडेड ऑटोमेटिक पिस्टल, मोबाइल समेत अन्य सामान भी बरामद किए हैं. पहले से भी काफी एफआईआर में यह व्यक्ति संलिप्त रहा है. कई बार जेल भी जा चुका है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान में जुटी है.

ये भी पढ़ें: मोतिहारी: पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत 10 अपराधियों को पकड़ा, हथियार और मादक पदार्थ भी जब्त

लोडेड ऑटोमैटिक पिस्टल और मोबाइल बरामद: पुलिस को आरोपी के पास से एक लोडेड ऑटोमैटिक पिस्टल और मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद हुआ है. दरअसल, कटिहार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी शहर में बड़े वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार के निर्देश पर नगर थाना क्षेत्र (Katihar Town Police Station ) के विभिन्न चौक चौराहों पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया. इसी दौरान अड़गड़ा चौक के समीप नवनिर्मित शौचालय के पास एक युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगा. पुलिस ने भाग रहे युवक की घेराबंदी करने के बाद तलाशी ली, तब युवक के पास से एक ऑटोमेटिक लोडेड पिस्टल और 7.65 बोर की मैगजीन और मोबाइल फोन बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: पिस्टल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, पूर्व से भी कई मामले दर्ज

कई मामलों में जा चुका है जेल: बताया जा रहा है कि पकड़े गये आरोपी का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है. कटिहार नगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सहायक थाना क्षेत्र के जी एफ रहमान कॉलोनी के शरीफगंज निवासी (23 वर्ष) अर्जुन शाह के रूप में की गई है. आरोपी पूर्व में भी अन्य मामलों में जेल जा चुका है. फिलहाल पुलिस इस बात की जानकारी जुटा रही है कि आखिर कितने एफआईआर इस आरोपी पर चल रहे हैं. जानकारी लेने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में अपराधी को पुलिस (Katihar Police) ने दबोचा है. इस युवक की गिरफ्तारी से पुलिस महकमें को अहम कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगे शातिर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गये आरोपी के पास से एक लोडेड ऑटोमेटिक पिस्टल, मोबाइल समेत अन्य सामान भी बरामद किए हैं. पहले से भी काफी एफआईआर में यह व्यक्ति संलिप्त रहा है. कई बार जेल भी जा चुका है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान में जुटी है.

ये भी पढ़ें: मोतिहारी: पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत 10 अपराधियों को पकड़ा, हथियार और मादक पदार्थ भी जब्त

लोडेड ऑटोमैटिक पिस्टल और मोबाइल बरामद: पुलिस को आरोपी के पास से एक लोडेड ऑटोमैटिक पिस्टल और मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद हुआ है. दरअसल, कटिहार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी शहर में बड़े वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार के निर्देश पर नगर थाना क्षेत्र (Katihar Town Police Station ) के विभिन्न चौक चौराहों पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया. इसी दौरान अड़गड़ा चौक के समीप नवनिर्मित शौचालय के पास एक युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगा. पुलिस ने भाग रहे युवक की घेराबंदी करने के बाद तलाशी ली, तब युवक के पास से एक ऑटोमेटिक लोडेड पिस्टल और 7.65 बोर की मैगजीन और मोबाइल फोन बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: पिस्टल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, पूर्व से भी कई मामले दर्ज

कई मामलों में जा चुका है जेल: बताया जा रहा है कि पकड़े गये आरोपी का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है. कटिहार नगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सहायक थाना क्षेत्र के जी एफ रहमान कॉलोनी के शरीफगंज निवासी (23 वर्ष) अर्जुन शाह के रूप में की गई है. आरोपी पूर्व में भी अन्य मामलों में जेल जा चुका है. फिलहाल पुलिस इस बात की जानकारी जुटा रही है कि आखिर कितने एफआईआर इस आरोपी पर चल रहे हैं. जानकारी लेने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.