कटिहारः बिहार के कटिहार में गांजा की तस्करी (40Kg ganja recovered in Katihar) करते हुए दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. कटिहार पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने कार से करीब 40 किलो गांजा बरामद किया है. दोनों तस्कर पश्चिम बंगाल से कार में गांजा भरकर मणिपुरी गांजा ले ला रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. वाहन चेकिंग के दौरान दोनों को गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ेंः Ganja smuggling in Bihar: कोचिंग और कॉलेज के बच्चों को प्रलोभन देकर कराया जा रहा तस्करी, दो गिरफ्तार
40 किलोग्राम गांजा बरामदः मामला जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र का है. SH77 पर नबाबगंज महंथस्थान के समीप पुलिस ने कार से 40 किलोग्राम गांजे की खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में जानकारी देते हुए कटिहार एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल नम्बर की एक कार से गांजे की खेप को लाया जा रहा है.
वाहन चेकिंग में कार्रववाईः सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस की सघन तलाशी देखकर कार चालक ने अपनी लोकेशन बदल लिया, लेकिन दूसरे रूट पर भी खड़ी पुलिस ने आती कार को रोककर सघन तलाशी ली. तलाशी के क्रम में कार की डिक्की से 40 किलोग्राम मणिपुरी गांजा की खेप को बरामद किया गया. इसी दौरान कार में सवार दोनों तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
"एसपी के निर्देश के आलोक में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान कुरसेला थाना को सूचना मिली की बंगाल से कार में भरकर गांजा ले जाया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद वाहन जांच के दौरान कार को रोका गया तो उसमें से 40 किलो गांजा बरामद किया गया. साथ में दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है." -ओमप्रकाश एसडीपीओ, कटिहार