कटिहार: जिले के चर्चित तिहरे मनीष झा आत्महत्या मामले को लेकर जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के घर पर इश्तेहार चिपकाया है. पुलिस की माने तो अगर जल्द से जल्द तीनों नामजद आरोपी कानून के सामने पेश नहीं होते हैं, तो पुलिस आरोपियों के खिलाफ आदालत से कुर्की जब्ती का आदेश लेकर कार्रवाई कर सकती है.
'4 में से एक आरोपी हो चुका है गिफ्तार'
इस मामले को लेकर कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कुल चार आरोपियों में से एक आरोपी मनोज यादव को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि बाकी बचे तीन आरोपी फरार हैं.
उन्होंने बताया कि इस मामले में अदालत के आदेश पर तीनों फरार आरोपियों के घर पर इश्तेहार लगाया चस्पाया गया है. बावजूद अगर आरोपी कानून के सामने सरेंडर नहीं करेगें तो, पुलिस न्यायालय से आदेश प्राप्त कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करेगी.
पूरे परिवार ने की थी खुदकुशी
गौरतलब है कि कटिहार के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के पास फरवरी 2020 में एक घर मे मनीष झा, उनकी पत्नी और पीड़ित के चार वर्षीय बेटे सम्राट की लाश फंदे से लटकते मिली थी. पुलिस को छानबीन के दौरान कमरे से एक सुसाइडल नोट भी बरामद हुआ था. जिसमें कर्ज के पैसे नहीं चूकता करने से कर्जदार की ओर से मानसिक प्रताड़ना दिये जाने के कारण आत्महत्या का कारण बताया था. जिसमें मनोज यादव, किशोर कुमार सिंह समेत कुल चार लोगों को आत्महत्या का कसूरवार बताया गया था.