कटिहार: बिहार के कटिहार जिले के सदर अस्पताल (Katihar Sadar Hospital) के प्रसव वार्ड में गुरुवार रात अचानक आग लग गई. आग की तेज लपटों को देख वार्ड में इलाजरत प्रसूताओं व उनके परिजनों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना के बाद अस्पताल में उपस्थित परिजन अपने-अपने परिजनों को लेकर इधर-उधर भागन लगे.
इसे भी पढ़ें: माचिस की तिल्ली जलाते ही सिलेंडर से भभकी आग, 60 साल की दादी के साथ 2 पोती भी झुलसी
कटिहार सदर अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब अस्पताल के प्रसव (Labour Ward) वार्ड में शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) से आग लग गई. हादसे के समय प्रसव वार्ड में 9 सीजेरियन और 3-4 नॉर्मल प्रसूताएं भर्ती थी. इन सभी प्रसूताओं को परिजनों और स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से दूसरे आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कराया गया.
ये भी पढ़ें: Live Video: ...जब पूर्णिया में चलती बस बीच सड़क बन गई 'आग का गोला'
'दिन में ही बिजली बोर्ड से रह-रहकर चिंगारी निकल रही थी. इस बात की जानकारी अस्पताल प्रबंधन को भी दी गई थी. लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया. वहीं, रात होते-होते चिंगारी ने आग का रूप धारण कर लिया. धुंआ के कारण वहां उपस्थित लोगों का दम घुटने लगा.' -सुलेखा देवी, स्थानीय
कटिहार सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ.आशा शरण बताती हैं कि सभी मरीजों को तत्काल आईसीयू (ICU) में शिफ्ट करा दिया गया. इसके साथ ही मामले की जांच करने का आदेश दिया गया है.