ETV Bharat / state

कैमूर: नक्सली गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण के लिए बिहार-यूपी की CRPF टीम का सर्च ऑपरेशन

author img

By

Published : Jul 23, 2020, 9:30 PM IST

कैमूर की बिहार-यूपी सीमा अधौरा पहाड़ी क्षेत्र में दोनों राज्यों की सीआरपीएफ टीम ने सर्च अभियान चलाया. ये अभियान नक्सलियों की गतिविधि को लेकर चलाया गया था.

Jfif
Cjjc

कैमूर: जिले के अधौरा पहाड़ी क्षेत्र में बिहार और यूपी की सीआरपीएफ टीम ने नक्सली गतिविधियों को लेकर सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियान का नेतृत्व एएसपी अभियान कैमूर नितिन कुमार ने किया.

Bfhf
सर्च ऑपरेशन जारी

अभियान के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं

सीआरपीएफ जी47 अधौरा बटालियन और यूपी के सुअरसोत गांव में तैनात सीआरपीएफ बी148 ने यूपी और बिहार के सीमावर्ती इलाकों में संयुक्त रूप से नक्सली गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण के लिए सर्च अभियान चलाया. संयुक्त ऑपरेशन में 85 सीआरपीएफ के जवानों ने देवरी, सिकरी, सिकरवार यूपी के मांची, सुअरसोत, मड़पा, चरगाड़ा आदि गांवों के घने जंगलों में सघन सर्च अभियान चलाया. हालांकि, उक्त अभियान में न तो किसी की गिरफ्तारी हुई और न ही कोई हथियार बरामद किया गया.

Jdjx
नक्सलियों के खिलाफ अभियान

अभियान से अंतरराज्यीय समन्वय स्थापित

सर्च अभियान के संबंध में जानकारी लेने पर एएसपी अभियान नितिन कुमार ने बताया कि संयुक्त अभियान चलाने का मुख्य उद्देश्य अंतरराज्यीय समन्वय स्थापित करना था. संगठित बलों के संयुक्त अभियान से असमाजिक तत्वों का मनोबल टूटेगा. इसके साथ ही आम आदमी अपने को सुरक्षित महसूस करेंगे. उक्त अभियान में सीआरपीएफ बी148 कंपनी के द्वितीय कमान अधिकारी सुरेन्द्र राम ने भी भाग लिया.

कैमूर: जिले के अधौरा पहाड़ी क्षेत्र में बिहार और यूपी की सीआरपीएफ टीम ने नक्सली गतिविधियों को लेकर सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियान का नेतृत्व एएसपी अभियान कैमूर नितिन कुमार ने किया.

Bfhf
सर्च ऑपरेशन जारी

अभियान के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं

सीआरपीएफ जी47 अधौरा बटालियन और यूपी के सुअरसोत गांव में तैनात सीआरपीएफ बी148 ने यूपी और बिहार के सीमावर्ती इलाकों में संयुक्त रूप से नक्सली गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण के लिए सर्च अभियान चलाया. संयुक्त ऑपरेशन में 85 सीआरपीएफ के जवानों ने देवरी, सिकरी, सिकरवार यूपी के मांची, सुअरसोत, मड़पा, चरगाड़ा आदि गांवों के घने जंगलों में सघन सर्च अभियान चलाया. हालांकि, उक्त अभियान में न तो किसी की गिरफ्तारी हुई और न ही कोई हथियार बरामद किया गया.

Jdjx
नक्सलियों के खिलाफ अभियान

अभियान से अंतरराज्यीय समन्वय स्थापित

सर्च अभियान के संबंध में जानकारी लेने पर एएसपी अभियान नितिन कुमार ने बताया कि संयुक्त अभियान चलाने का मुख्य उद्देश्य अंतरराज्यीय समन्वय स्थापित करना था. संगठित बलों के संयुक्त अभियान से असमाजिक तत्वों का मनोबल टूटेगा. इसके साथ ही आम आदमी अपने को सुरक्षित महसूस करेंगे. उक्त अभियान में सीआरपीएफ बी148 कंपनी के द्वितीय कमान अधिकारी सुरेन्द्र राम ने भी भाग लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.