कटिहार: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे देश में अलर्ट है और लोगों के बीच इस वायरस से बचाव के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिले में भी पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पुलिस लाइन में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिले के सभी थानाध्यक्ष और सभी सब इंस्पेक्टर मौजूद रहे.
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 111 हो गई है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है. जिले में भी पुलिस के जवानों को कोरोना जागरुकता को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. ताकि वह ग्रामीण क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक कर सके.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए कार्यक्रम आयोजित
पुलिस लाइन में आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाव को लेकर जानकारी दी गई. इस दौरान कोरोना का लक्षण सहित इससे बचने के तमाम उपाय पुलिसकर्मियों को बताया गया. साथ ही पुलिसकर्मियों से लोगों को भी जागरूक करने की अपील की गई.
'जागरूकता बेहद जरूरी'
सिविल सर्जन अरविंद प्रसाद शाही ने बताया कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है. इसके लिए साफ-सफाई पर जोर दिया जाए. उन्होंने बताया कि बिहार सरकार की स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्देश दिया गया है कि जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी थानाध्यक्ष, सिपाही, चौकीदार और हवलदार को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक किया जाए. एएसपी हरी मोहन शुक्ला ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वह ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों जागरूक करे.