ETV Bharat / state

लेडी सुपरवाइजर पर रिश्वतखोरी का आरोप, ऑडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कम - Bribery

वायरल ऑडियो में साफ-साफ रिश्वत की रकम मांगी जा रही है. रूपये देने वाला रकम कम होने के कारण थोड़ा वक्त मांगते हुए सुना जा रहा है.

सीडीपीओ बेबी रानी
author img

By

Published : Apr 5, 2019, 9:12 AM IST

कटिहारः बिहार में आंगनबाड़ी लूट खसोट का अड्डा बन चुका है. कहीं सहायिका-सेविका बहाली के नाम पर तो कहीं आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलने वाले मासूमों के निवाले के नाम पर गड़बड़ियां सामने आती रहती हैं. लेकिन आज जो हम आपको बताने जा रहें हैं, वह यह बताने के लिये काफी है कि किस तरह सूबे में अधिकारी गरीब जनता का खून चूस कर काली आमदनी में जुटे हैं. मजे की बात तो यह है कि जब बात खुलकर सामने आ जाती है तो यह अधिकारी बड़ी मासूमियत के साथ पूरे मामले को अपने खिलाफ साजिश बताने लगते हैं.

बयान देती सीडीपीओ बेबी रानी

दरअसल, कटिहार में एक ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें जिले के कोढ़ा प्रखण्ड की पूर्व लेडी सुपरवाइजर सोनी कुमारी और आवेदक जौशन आरा प्रवीण के पति रहमत के बीच बातचीत के अंश सुनाई दे रहा है. जिसमें बताया जा रहा है कि दो लाख रुपये नौकरी पाने के लिये लगेगा और बातचीत साफ- साफ है. बिना नजराना कुछ नहीं होगा और पेमेंट होने पर आपको छोड़कर किसी दूसरे का काम नहीं होगा.

आरोपी एलएस का ट्रांसफर
बातचीत का यह ऑडियो सामने आते ही विभाग में हड़कंप मच गया और रातों-रात आरोपी एलएस का ट्रांसफर कोढ़ा से कदवा प्रखण्ड कर दिया गया. लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. विभाग की हो रही किरकिरी के बाद जिले की डीपीओ बेबी रानी ने पूरे मामले को जांच के लिये एसडीपीओ कटिहार के पास भेज दिया.

CDPO का क्या है कहना
सीडीपीओ बेबी रानी ने बताया कि पूरा मामला पुलिस के पास अनुसंधानरत है और तत्काल कार्रवाई के तौर पर एलएस सोनी कुमारी का तबादला कोढ़ा प्रखण्ड से कदवा प्रखण्ड कर दिया गया है. इधर, आरोपी एलएस सोनी कुमारी ने बताया कि पूरे मामले में उसे एक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.

कटिहारः बिहार में आंगनबाड़ी लूट खसोट का अड्डा बन चुका है. कहीं सहायिका-सेविका बहाली के नाम पर तो कहीं आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलने वाले मासूमों के निवाले के नाम पर गड़बड़ियां सामने आती रहती हैं. लेकिन आज जो हम आपको बताने जा रहें हैं, वह यह बताने के लिये काफी है कि किस तरह सूबे में अधिकारी गरीब जनता का खून चूस कर काली आमदनी में जुटे हैं. मजे की बात तो यह है कि जब बात खुलकर सामने आ जाती है तो यह अधिकारी बड़ी मासूमियत के साथ पूरे मामले को अपने खिलाफ साजिश बताने लगते हैं.

बयान देती सीडीपीओ बेबी रानी

दरअसल, कटिहार में एक ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें जिले के कोढ़ा प्रखण्ड की पूर्व लेडी सुपरवाइजर सोनी कुमारी और आवेदक जौशन आरा प्रवीण के पति रहमत के बीच बातचीत के अंश सुनाई दे रहा है. जिसमें बताया जा रहा है कि दो लाख रुपये नौकरी पाने के लिये लगेगा और बातचीत साफ- साफ है. बिना नजराना कुछ नहीं होगा और पेमेंट होने पर आपको छोड़कर किसी दूसरे का काम नहीं होगा.

आरोपी एलएस का ट्रांसफर
बातचीत का यह ऑडियो सामने आते ही विभाग में हड़कंप मच गया और रातों-रात आरोपी एलएस का ट्रांसफर कोढ़ा से कदवा प्रखण्ड कर दिया गया. लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. विभाग की हो रही किरकिरी के बाद जिले की डीपीओ बेबी रानी ने पूरे मामले को जांच के लिये एसडीपीओ कटिहार के पास भेज दिया.

CDPO का क्या है कहना
सीडीपीओ बेबी रानी ने बताया कि पूरा मामला पुलिस के पास अनुसंधानरत है और तत्काल कार्रवाई के तौर पर एलएस सोनी कुमारी का तबादला कोढ़ा प्रखण्ड से कदवा प्रखण्ड कर दिया गया है. इधर, आरोपी एलएस सोनी कुमारी ने बताया कि पूरे मामले में उसे एक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.

Intro:.........बिहार में आंगनबाड़ी लूटखसोट का अड्डा बन चुका हैं । कहीं सहायिका - सेविका बहाली के नाम पर तो कहीं आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलने वाले मासूमों के निवाले के नाम पर गड़बड़ियां समय - समय पर सामने आती रहती हैं लेकिन आज जो हम आपको बताने जा रहें हैं , वह यह बताने के लिये काफी हैं कि सूबे में सुशासन बाबू के सरकार में अधिकारी किस तरह गरीब जनता की खून चूस काली आमदनी में जुटे हैं और मजे की बात यह हैं कि जब बात सामने आ जाती हैं तो यह अधिकारी किस मासूमियत से पूरे वाकये को अपने खिलाफ साजिश बताने से नहीं थकते ....। कटिहार से एक्सक्लूसिव रिपोर्ट .......।


Body:दो लोगों के बातचीत के इस ऑडियो को जरा गौर से सुनिये ....। इस ऑडिओ में एक ओर महिला तो दूसरी ओर पुरुष की आवाज सुनाई दे रही हैं । दरअसल , इस ऑडियो में कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखण्ड के पूर्व लेडिज सुपरवाइजर सोनी कुमारी और आवेदक जोसेन आरा प्रवीण के पति रहमत के बीच बातचीत के अंश हैं जिसमे बताया जा रहा हैं कि दो लाख रुपये नौकरी पाने के लिये लगेगा और बातचीत राफ - साफ हैं । बिना नजराना कुछ नहीं होगा और पेमेंट होने पर आपको छोड़कर किसी दूसरे का काम नहीं होगा ....। बातचीत का ऑडियो सामने आते ही विभाग में हड़कंप मच गया और रातों - रात आरोपी एलएस का ट्रांसफर कोढ़ा से कदवा प्रखण्ड कर दिया गया लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ । विभाग की होती किरकिरी के बाद जिले के डीपीओ बेबी रानी ने पूरे मामले को तफशीश के लिये एसडीपीओ कटिहार के पास भेज दिया । डीपीओ बेबी रानी बताती हैं कि पूरा मामला पुलिस के पास अनुसन्धानरत हैं और तत्काल कार्रवाई के तौर पर एलएस सोनी कुमारी का तबादला कोढ़ा प्रखण्ड से कदवा प्रखण्ड कर दिया गया हैं । इधर , आरोपी एलएस सोनी कुमारी ने बताया कि पूरे मामले में उसे एक साजिश के तहत फंसाया जा रहा हैं ......। जरा आप भी सुनिये , आरोपी लेडीज सुपरवाइजर सोनी कुमारी की जुबानी .......।


Conclusion:सरकार का नारा हैं कि रिश्वतखोरी कानूनन जुर्म हैं और यदि कोई इसमें संलिप्त पाया जाता हैं तो उसकी जगह सलाखों के पीछे हैं । अब देखना हैं कि कटिहार का यह मामला जब पुलिसिया जाँच में हैं तो क्या कार्रवाई होती हैं ......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.