ETV Bharat / state

कटिहारः सेना में बहाली को लेकर युवकों की उमड़ी भीड़, किए गए हैं पुख्ता इंतजाम - army recruitment news

उत्तर बिहार के बारह जिले बांका, बेगूसराय, कटिहार, खगड़िया, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, भागलपुर, पूर्णिया, मुंगेर, सहरसा और किशनगंज के अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट यहां होगा. परीक्षा में चयनित छात्रों की लिखित परीक्षा और फिर मेडिकल टेस्ट होगा.

katihar
सेना में बहाली को लेकर युवकों की उमड़ी भीड़
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 8:19 AM IST

कटिहारः जिले में सेना बहाली के लिए परीक्षा आयोजित हो रही है, ये 4 जनवरी से 16 जनवरी तक चलेगी. यहां उत्तर बिहार के बारह जिलों से आए युवकों का फिजिकल टेस्ट हो रहा है. जिससे कटिहार रेलवे स्टेशन से लेकर आर्मी केन्द्र तक परीक्षार्थियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इसे देखते हुए सेना ने व्यापक प्रबंध भी किए हैं.

परीक्षार्थियों के लिए पुख्ता इंतजाम
आर्मी रिक्रूटमेंट बिग्रेडियर एचएस बग्गी ने बताया कि सेना ने स्थानीय प्रशासन की मदद से रात के समय आने वाले युवकों के लिए टेंट का इंतजाम किया है. इसके साथ ही पीने का पानी, शौचालय के अलावा अन्य जरूरी इंतजाम भी किए गए हैं.

सेना में बहाली को लेकर युवकों की उमड़ी भीड़

12 जिलों से आए युवकों का फिजिकल टेस्ट
बता दें कि उत्तर बिहार के बारह जिले बांका, बेगूसराय, कटिहार, खगड़िया, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, भागलपुर, पूर्णिया, मुंगेर, सहरसा और किशनगंज के अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट यहां होगा. परीक्षा में चयनित छात्रों की लिखित परीक्षा और फिर मेडिकल टेस्ट होगा. जिसके बाद टोटल अंकों के आधार पर अभ्यर्थी को सफल घोषित किया जाएगा.

कटिहारः जिले में सेना बहाली के लिए परीक्षा आयोजित हो रही है, ये 4 जनवरी से 16 जनवरी तक चलेगी. यहां उत्तर बिहार के बारह जिलों से आए युवकों का फिजिकल टेस्ट हो रहा है. जिससे कटिहार रेलवे स्टेशन से लेकर आर्मी केन्द्र तक परीक्षार्थियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इसे देखते हुए सेना ने व्यापक प्रबंध भी किए हैं.

परीक्षार्थियों के लिए पुख्ता इंतजाम
आर्मी रिक्रूटमेंट बिग्रेडियर एचएस बग्गी ने बताया कि सेना ने स्थानीय प्रशासन की मदद से रात के समय आने वाले युवकों के लिए टेंट का इंतजाम किया है. इसके साथ ही पीने का पानी, शौचालय के अलावा अन्य जरूरी इंतजाम भी किए गए हैं.

सेना में बहाली को लेकर युवकों की उमड़ी भीड़

12 जिलों से आए युवकों का फिजिकल टेस्ट
बता दें कि उत्तर बिहार के बारह जिले बांका, बेगूसराय, कटिहार, खगड़िया, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, भागलपुर, पूर्णिया, मुंगेर, सहरसा और किशनगंज के अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट यहां होगा. परीक्षा में चयनित छात्रों की लिखित परीक्षा और फिर मेडिकल टेस्ट होगा. जिसके बाद टोटल अंकों के आधार पर अभ्यर्थी को सफल घोषित किया जाएगा.

Intro:कटिहार में सेना बहाली में युवकों की उमड़ी भीड़ ।


........कटिहार में सेना बहाली को लेकर चल रहे परीक्षा में भाग लेने के लिये युवकों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी है । उत्तर बिहार के बारह जिलों के आयोजित होने वाली फिजिकल टेस्ट में प्रत्येक दिन किसी ना किसी जिले के युवकों का इम्तहान होना हैं जिस कारण कटिहार रेलवे स्टेशन से लेकर आर्मी केन्द्र तक युवकों का झुण्ड कारवाँ में नजर आता हैं । सेना ने बड़ी संख्या में युवकों की भागीदारी पर व्यापक प्रबंध किये हैं......।


Body:सेना ने भीड़ को देखते हुए किये व्यापक इंतजाम ।


यह दृश्य कटिहार रेलवे स्टेशन का हैं जहाँ आर्मी में बहाली को लेकर युवकों की भीड़ उमड़ पड़ी हैं । उत्तर बिहार के बारह जिले के बाँका , बेगूसराय , खगड़िया , सहरसा , सुपौल , किशनगंज , पुर्णिया , कटिहार सहित अन्य जिले के रोज किसी ना किसी जिले के अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट होना हैं लिहाजा शाम ढलते ही युवकों की भीड़ कटिहार पहुँचने लगती हैं । परीक्षा का टाइम सुबह - सबेरे होता हैं जिस कारण रात भर छात्रों का यह कारवाँ स्टेशन से आर्मी केन्द्र चलता रहता हैं । सेना ने बड़ी संख्या में भीड़ के आने के कारण व्यापक प्रबंध किये हैं । आर्मी रिक्रूटमेंट के बिग्रेडियर एच एस बग्गी ने बताया कि आर्मी ने स्थानीय प्रशासन की मदद से रात के समय आने वाले युवकों के लिये टेंट का इंतजाम किया है । इसके साथ ही पीने का पानी , शौचालय के अलावा अन्य जरूरी इंतजाम किये हैं ......।


Conclusion:फिजिकल, रिटेन और मेडिकल तीन चरणों मे होगी परीक्षा ।

कटिहार में आर्मी रिक्रूटमेंट के लिये चार जनवरी से सोलह जनवरी तक परीक्षा का आयोजन किया गया हैं जिसमें बारह जिलों के अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं । इस परीक्षा में चयनित छात्रों के बीच लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा और फिर मेडिकल टेस्ट होगा जिसके बाद ही कोई अभ्यर्थी सफल घोषित किया जायेगा .......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.