ETV Bharat / state

बिहार में कोल्ड स्ट्राइक, बेजुबान मवेशियों के लिए बढ़ी परेशानी - rain in bihar

मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक आम जनजीवन को शीतलहर से राहत के कोई उम्मीद नहीं हैं. राज्य में और ठिठुरन बढ़ने की संभावना है. आगामी दो दिनों तक अति घना कोहरा भी छाया रहेगा. जबकि कुछ जिलों में बारिश के कुछ छींटे भी पड़ने की उम्मीद हैं.

katihar
katihar
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 9:39 AM IST

Updated : Jan 15, 2020, 9:51 AM IST

कटिहार: पूरा बिहार भीषण शीतलहर से ठिठुर रहा है. सर्दी के सितम से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. इसका सबसे बुरा प्रभाव बेजुबान मवेशियों पर पड़ा है. जिसकी जान बचाने के लिये पशुपालक को दिन-रात एक कर उन्हें अलाव का ताप दे रहे हैं ताकि किसी तरह बेजुबानों की जिन्दगी महफूज रखी जा सके.

katihar
ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था

बेजुबान पशुओं को हो रही है दिक्कत
कड़ाके की ठंड में बेजुबान पशु ठिठुरने को मजबूर है. मवेशियों के शरीर को कपड़ों से ढक कर और उनके आसपास अलाव जलाकर किसी तरह उनकी जान बचाई जा रही है. पशुपालक रमेश रजक ने बताया कि ठंड इतनी ज्यादा पड़ रही है कि क्या करे कुछ समझ में नहीं आ रहा है. किसी तरह से आलाव की व्यवस्था कर पशुओं को ताप दे रहे हैं ताकि शीतलहर से उन्हें बचाया जा सके. उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से अलाव की किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है.

बढ़ सकती है ठंड
वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक आम जनजीवन को शीतलहर से राहत के कोई उम्मीद नहीं हैं. राज्य में और ठिठुरन बढ़ने की संभावना है. आगामी दो दिनों तक अति घना कोहरा भी छाया रहेगा. जबकि कुछ जिलों में बारिश के कुछ छींटे भी पड़ने की उम्मीद हैं. ऐसे में पशुपालकों के सामने मवेशियों की ठंड से सुरक्षा काफी कठिन साबित हो रहा है.

कटिहार: पूरा बिहार भीषण शीतलहर से ठिठुर रहा है. सर्दी के सितम से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. इसका सबसे बुरा प्रभाव बेजुबान मवेशियों पर पड़ा है. जिसकी जान बचाने के लिये पशुपालक को दिन-रात एक कर उन्हें अलाव का ताप दे रहे हैं ताकि किसी तरह बेजुबानों की जिन्दगी महफूज रखी जा सके.

katihar
ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था

बेजुबान पशुओं को हो रही है दिक्कत
कड़ाके की ठंड में बेजुबान पशु ठिठुरने को मजबूर है. मवेशियों के शरीर को कपड़ों से ढक कर और उनके आसपास अलाव जलाकर किसी तरह उनकी जान बचाई जा रही है. पशुपालक रमेश रजक ने बताया कि ठंड इतनी ज्यादा पड़ रही है कि क्या करे कुछ समझ में नहीं आ रहा है. किसी तरह से आलाव की व्यवस्था कर पशुओं को ताप दे रहे हैं ताकि शीतलहर से उन्हें बचाया जा सके. उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से अलाव की किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है.

बढ़ सकती है ठंड
वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक आम जनजीवन को शीतलहर से राहत के कोई उम्मीद नहीं हैं. राज्य में और ठिठुरन बढ़ने की संभावना है. आगामी दो दिनों तक अति घना कोहरा भी छाया रहेगा. जबकि कुछ जिलों में बारिश के कुछ छींटे भी पड़ने की उम्मीद हैं. ऐसे में पशुपालकों के सामने मवेशियों की ठंड से सुरक्षा काफी कठिन साबित हो रहा है.

Intro: शीतलहर का सितम , बेजुबानों पर पड़ रहा भारी ।


.........बिहार भीषण शीतलहर से ठिठुर रहा हैं । सर्दी के सितम से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हैं और मौसम के खराबी का सबसे बुरा प्रभाव बेजुबान मवेशियों पर पड़ा हैं जिसकी जान बचाने के लिये पशुपालकों को दिन - रात एक कर अलाव का ताप दिया जा रहा हैं ताकि किसी तरह बेजुबानों की जिन्दगी महफूज रह सकें .......।

बाइट 1....प्रदीप रजक स्थानीय / कटिहार


Body:तापमान और विजुवलिटी नहीं रहने के कारण मवेशियों के लिये दिन में अलाप जला रहे हैं पशुपालक ।


यह दृश्य कटिहार का हैं जहाँ भीषण शीतलहर के कारण दिन के मौसम में भी विजुवलिटी काफी कम हैं । सूर्यदेवता के कई दिनों से दर्शन नहीं हुए हैं और सर्द हवाओं के थपेड़ों ने आम जनजीवन का जीना मुहाल कर रखा हैं । आम आदमी तो कुदरत की मार को किसी तरह सह ले रहा हैं लेकिन इसका सबसे ज्यादा बुरा प्रभाव बेजुबान पशुओं पर पड़ा हैं जिसके लिये तो कोई गर्म कपड़ा भी नहीं होता । जुट के फटे - पुराने बोरे को मवेशियों के शरीर पर रखकर और उसके बगल में अलाव जला और धुँआ कर किसी तरह पशुपालक जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं । झाड़ - फानूस से बना यह अलाव दिन के उजाले में जलता रहता हैं जो पहले कभी ठण्ड के मौसम में सुबह - शाम जला करता था .....। पशुपालक रमेश रजक बताते हैं कि क्या करें , कुछ समझ मे नहीं आता , इतना ज्यादा ठण्ड हैं कि पशुओं का जान बचाने मुश्किल हो रहा हैं । किसी तरह अलाव जला ताप दे रहें हैं ताकि गायों की जान ठण्ड में बच सकें .......। उन्होंने बताया कि सरकारी अलाव तो आज तक नहीं मिला इसलिये जैसे - तैसे जान बचा रहें हैं ....।


Conclusion:और कुछ दिन सितम ढायेगा कुदरत , नहीं मिलेगी राहत ।

मौसम विभाग के एक अनुमान के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक आम जनजीवन को शीतलहर से राहत के कोई उम्मीद नहीं हैं और राज्य के और ठिठुरने की संभावना हैं । आगामी दो दिनों तक अति घना कोहरा रहने की उम्मीद हैं जबकि कुछ जिलों में बारिश के कुछ छींटे भी पड़ने की उम्मीद हैं....। ऐसे में पशुपालकों के सामने मवेशियों की ठण्ड से सुरक्षा कठिन हो गया हैं ......।
Last Updated : Jan 15, 2020, 9:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.