कटिहार: मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में कटिहार नगर थाना क्षेत्र के चौधरी मोहल्ले से 15 दिसंबर 2020 को गिरफ्तार किए गए 5 अफगानी नागरिक मामले में नया खुलासा सामने आ रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अफगानी नागरिक शेरगुल के नाम पर प्रेम गैस एजेंसी में एलपीजी कनेक्शन था. जिसने साल 2012 से लेकर 2015 तक गैस का उठाव भी किया. लेकिन केवाईसी नहीं होने के कारण 2015 के बाद उसका गैस कनेक्शन बंद कर दिया गया था.
कई जगहों पर बैंक खाता
बताया जा रहा है कि शेरगुल ने फर्जी भारतीय प्रमाण पत्र पर प्रेम गैस एजेंसी से गैस का कनेक्शन लिया था. जांच में कई और खुलासे सामने आ रहे हैं. जिसमें गिरफ्तार अफगानी नागरिकों का कई जगहों पर बैंक खाता के साथ एलआईसी बीमा भी था. साथ ही सभी विदेशी अफगानी नागरिक का बिहार समेत कई राज्यों में अलग-अलग नाम से फर्जी पहचान पत्र बनाकर अपना कारोबार कर रहा था. फिलहाल सभी अफगानी नागरिक कटिहार जेल में बंद हैं. सुरक्षा एजेंसी और कटिहार पुलिस लगातार इस मामले में जांच कर रही है.
मकान मालिक मोहम्मद मुनाजिर फरार
अभी भी फरार एक अन्य अफगानी नागरिक पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सका है. जबकि मकान मालिक मोहम्मद मुनाजिर भी अभी भी फरार है. बता दें मोहम्मद मुनाजिर के घर पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने अफगानी नागरिकों के पास से करीब एक करोड़ के लेनदेन का दस्तावेज, फर्जी पहचान पत्र, विदेशी पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड बैंक खाता और 5 लाख रुपये नगद बरामद किए थे.
ये भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाये रखने के लिए अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर पाये'
"जांच के दौरान यह बात सामने आ रही है कि अफगानी नागरिकों का एलपीजी गैस कनेक्शन के साथ एलआईसी बीमा और कई जगहों पर बैंक खाता भी है. जिसकी हर बिंदु पर जांच की जा रही है. जो भी लोग उनको फर्जी दस्तावेज बनाने में मदद किए होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल सभी अफगानी नागरिक कटिहार जेल में बंद हैं और लगातार इस मामले में अनुसंधान की जा रही है"- अमरकांत झा, कटिहार सदर एसडीपीओ