कटिहार: पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कस्टोडियल डेथ के मामले में कार्रवाई करते हुए हसनगंज थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच करने का आदेश दिया है.
इसे भी पढ़ें: गोपालगंज: मत्स्य विभाग के JE शराब के नशे में गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्त की हुई थी मौत
बता दें कि हसनगंज थाना क्षेत्र के कांड संख्या 91 / 2017 में शामिल पुनपुन शर्मा की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी थी. ईटीवी भारत ने 2 मार्च 2021 को पुलिस कस्टडी में गिरफ्तार अभियुक्त की मौत की खबर को प्रकाशित किया था. इस दौरान सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने भरोसा दिलाते हुए कहा था कि गिरफ्तार अभियुक्त की मौत के मामले की जांच की जाएगी.
कार्रवाई करने की कही थी बात
एसडीपीओ ने कहा था कि यदि मामले में किसी पदाधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए हसनगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है.
ये भी पढ़ें: पटना: पानी की समस्या को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन, अशोक राजपथ किया जाम
मजिस्ट्रेट जांच का आदेश
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि रामचन्द्र मंडल को हसनगंज का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. इस मामले को लेकर मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि हटाये गए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार का मुख्यालय पुलिस लाइन होगा.