ETV Bharat / state

कटिहार: अगरतला से नई दिल्ली जा रही अरुणाचल एक्सप्रेस से शराब की खेप बरामद, 1 गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी की पहचान पिंटू कुमार के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कटिहार से शराब बरामदगी
कटिहार से शराब बरामदगी
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 8:10 AM IST

Updated : Jan 14, 2020, 9:33 AM IST

कटिहार: जिले की रेल पुलिस ने अगरतला से नई दिल्ली जा रही अरुणाचल एक्सप्रेस से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है. शराब को थैलियों में पैक करके कटिहार लाया जा रहा था. रेल पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

थैली से कुल 60 शराब की बोतलें बरामद
दरअसल, यह बरामदगी तब हुई जब ट्रेन में स्कॉट कर रही पुलिस टीम को जनरल कोच में सीट के नीचे संदिग्घ हालात में शराब की बोतलें पाई. जिसको एक काले रंग के बैग और प्लास्टिक की थैली में पैक कर कटिहार लाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि कुल 60 विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुई है. वहीं, थैलों को देख पुलिस ने पूछताछ शुरू की. जिसके बाद किसी ने इसपर अपना दावा नहीं बताया. फिर पुलिस की नजर कटिहार रेलवे स्टेशन पर एक युवक पर पड़ी. जो उक्त थैली को छुपाकर ले जाने लगा. मौके का इंतजार कर रही पुलिस ने आरोपी को फौरन गिरफ्तार कर लिया.

अरुणाचल एक्सप्रेस से शराब की खेप हुई बरामद

बंगाल से राज्य में लाई जा रही शराब
गिरफ्तार आरोपी की पहचान पिंटू कुमार के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि बिहार में सीमावर्ती पश्चिम बंगाल से ट्रेनों के जरिए चोरी-छिपे शराब की तस्करी होती है. जिसमें बंगाल से कटिहार की सीमा सटने के कारण बिहार में शराब लाने का धंधा काफी चोखा है. ऐसे में तस्करों की इससे मोटी आमदनी भी होती है.

कटिहार: जिले की रेल पुलिस ने अगरतला से नई दिल्ली जा रही अरुणाचल एक्सप्रेस से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है. शराब को थैलियों में पैक करके कटिहार लाया जा रहा था. रेल पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

थैली से कुल 60 शराब की बोतलें बरामद
दरअसल, यह बरामदगी तब हुई जब ट्रेन में स्कॉट कर रही पुलिस टीम को जनरल कोच में सीट के नीचे संदिग्घ हालात में शराब की बोतलें पाई. जिसको एक काले रंग के बैग और प्लास्टिक की थैली में पैक कर कटिहार लाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि कुल 60 विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुई है. वहीं, थैलों को देख पुलिस ने पूछताछ शुरू की. जिसके बाद किसी ने इसपर अपना दावा नहीं बताया. फिर पुलिस की नजर कटिहार रेलवे स्टेशन पर एक युवक पर पड़ी. जो उक्त थैली को छुपाकर ले जाने लगा. मौके का इंतजार कर रही पुलिस ने आरोपी को फौरन गिरफ्तार कर लिया.

अरुणाचल एक्सप्रेस से शराब की खेप हुई बरामद

बंगाल से राज्य में लाई जा रही शराब
गिरफ्तार आरोपी की पहचान पिंटू कुमार के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि बिहार में सीमावर्ती पश्चिम बंगाल से ट्रेनों के जरिए चोरी-छिपे शराब की तस्करी होती है. जिसमें बंगाल से कटिहार की सीमा सटने के कारण बिहार में शराब लाने का धंधा काफी चोखा है. ऐसे में तस्करों की इससे मोटी आमदनी भी होती है.

Intro:अगरतला से नई दिल्ली जा रहे अरुणाचल एक्सप्रेस से शराब की खेप बरामद ।



.........सरकार की लाख कोशिशों के बाबजूद कटिहार में शराब तस्करी का धंधा खूब फल - फूल रहा हैं .....। पुलिस कार्रवाई भी करती हैं , बरामदगियां भी होती हैं लेकिन तस्करी का सिलसिला थमता नहीं । कटिहार रेल पुलिस ने अगरतला से नई दिल्ली जा रहे अरुणाचल एक्सप्रेस से विदेशी शराब की बड़ी खेप को बरामद किया हैं । बरामद शराब बैग और थैले में पैक कर कटिहार लाये जा रहे थे । रेल पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया हैं जिससे पूछताछ की जा रहीं हैं ........।

बाइट 1.....दिनेश कुमार सब इंस्पेक्टर / कटिहार रेल थाना


Body:दो बैगों में साठ बोतल विदेशी शराब बरामद , एक गिरफ्तार ।


काले बैग और प्लास्टिक के थैले में पैक विदेशी शराब की यह खेप को कटिहार रेल पुलिस ने अरुणाचल एक्सप्रेस से बरामद किया हैं। बताया जाता हैं कि बरामद शराब की खेप में रॉयल स्टेग , मैकडोनाल्ड समेत अन्य की कुल साठ बोतल शराब रेल पुलिस ने बरामद किया हैं । दरअसल , यह बरामदगी तब हुई जब ट्रेन में स्कॉट कर रहे पुलिस टीम को जेनरल कोच में सीट के नीचे संदिग्घ हालात में काला बैग और प्लास्टिक के थैले दिखाई पड़े । प्रारंभिक पूछताछ के बाद जब किसी ने इसपर अपना दावा नहीं ठोका तो पुलिस टीम स्टेशन आने का इंतजार करने लगी और जैसे ही कटिहार रेलवे जंक्शन पर ट्रेन रुकी कि एक युवक उक्त बैग और थैले को लेकर नजर बताते हुए उतरना चाहा । बस फिर क्या था । मौके का इंतजार कर रहे पुलिस के जवानों ने आरोपी को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया । कटिहार रेल थाना के सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार बताते हैं कि पुलिस ने विदेशी शराब की साठ बोतलों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं और आरोपी की शिनाख्त पिंटू कुमार के रूप में हुई है.......।


Conclusion:सीमावर्ती पश्चिम बंगाल से ट्रेनों के जरिये चोरी छिपे बिहार में होती हैं शराब की तस्करी ।

पश्चिम बंगाल से कटिहार की सीमा ठीक सटने के कारण बंगाल से बिहार लाने का शराब का धंधा काफी चोखा हैं । लोग मोटी आमदनी के लिये चोरी छिपे सीमावर्ती पश्चिम बंगाल से ट्रेनों के रास्ते शराब ला बिहार के जिलों में बेचते हैं जिससे मोटी आमदनी होती हैं । जरूरत हैं इसके खिलाफ एक बड़े अभियान की ताकि तस्करी का कारोबार का हमेशा के लिये खात्मा हो सके......।
Last Updated : Jan 14, 2020, 9:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.