कटिहार: जिले में कोरोना ने अपने सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं. गुरुवार को जिले में एक साथ 234 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं. जिससे लोगों में हड़कंप मच गया है. आंकड़ों में बढ़त के साथ कटिहार पूरे बिहार में पटना के बाद ऐसा दूसरा जिला है, जहां सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं.
तेजी से फैल रहा संक्रमण
पटना में गुरुवार को कुल 603 मामले सामने आये हैं. जबकि कटिहार में 234 मामले सामने आये हैं. वहीं डीएम ने लोगों से अपील की है कि वह पैनिक नहीं हो और मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिग का पालन अवश्य करें. जिले में कोरोना तेजी से अपना पांव पसार रहा है. नये मामले आने के बाद यह आंकड़ा दो हजार के पार पहुंच गया है.
कैंप लगाकर मरीजों की जांच
अब तक जिले में 197 की तादाद सबसे ज्यादा रही है. डीएम कंवल तनुज ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी के पीछे स्पेशल कैंप लगाकर मरीजों की जांच करना है. पूरे नगर निगम क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
रैपिड एंटीजन किट से जांच
सदर अस्पताल में टुनेट मशीन से जांच के अलावा शहर में प्रत्येक दिन स्पेशल कैंप लगा कर लगातार लोगों का कोविड-19 का टेस्ट किया जा रहा है. यह जांच रैपिड एंटीजन किट से कराया जा रहा है. डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि ताजा मामले को सुनकर पैनिक होने की जरूरत नहीं हैं और धैर्य से काम लें.
मास्क का करें उपयोग
डीएम कंवल तनुज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर पर रहें, सुरक्षित रहें. यदि घरों के बाहर निकलने की बहुत ही जरूरत है, तो मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें और कोरोना वायरस से बचाव और संक्रमण की रोकथाम के लिये सोशल डिस्टेंसिग का पालन अवश्य करें.