ETV Bharat / state

कटिहार में हुआ कोरोना विस्फोट, 211 नए संक्रमित मामलों की पुष्टि - डीएम कंवल तनुज

कटिहार में शुक्रवार को एक साथ 211 नए मामले की पुष्टि हुई है. जिसको देखते हुए डीएम की ओर से अपील की गई कि मास्क का उपयोग और कोरोना से बचाव और संक्रमण की रोकथाम के लिये सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें.

Corona's havoc continues
कोरोना का कहर जारी
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 8:12 PM IST

कटिहार: जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में कटिहार में शुक्रवार को 211 नये संक्रमित मामले सामने आये हैं. यह पांचवा दिन है जब लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में 100 से अधिक बढ़ोतरी हुई है.

जिला प्रशासन ने पूरे शहर को कंटेंमेंट जोन में घोषित कर रखा है और संक्रमण की रोकथाम के लिये रात दस बजे से सुबह 5 बजे तक धारा-144 लगाई गई है. डीएम कंवल तनुज ने बताया कि शहर में कोरोना टेस्ट के लिये स्पेशल ड्राइव कैंप आयोजित किये गये हैं. जिस कारण मामले बढ़े हैं.

5 दिनों से लगातार 100 से ऊपर मिले मामले
कटिहार में शुक्रवार को 211 नये मामले सामने आये. लगातार यह पांचवा ऐसा दिन है जब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी के बजाय लगातार बढ़ोतरी मिली है. बीते सोमवार को यह सिलसिला शुरू हुआ जब जिले में 137 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले. मंगलवार को यह आंकड़ा 120 पर था और बुधवार को जिले में 197 नये संक्रमित मरीज सामने आये. वहीं, गुरुवार को सबसे ज्यादा 234 लोग कोरोना संक्रमित मिले और फिर शुक्रवार को यह आंकड़ा 211 पर पहुंच गया. जिले में पांच दिनों के अंदर कोरोना पॉजिटिव की संख्या में रिकॉर्ड 900 से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. डीएम कंवल तनुज ने बताया कि शहर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोतरी के बाद पूरे नगर निगम क्षेत्र को कंटेंमेंट जोन बनाया गया हैं.

रैपिड एंटीजन किट से किये जा रहे टेस्ट
डीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिये स्पेशल ड्राइव चलाकर रैपिड एंटीजन किट से टेस्ट किये जा रहे हैं. वहीं, हर दिन कम से कम बारह जगह जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार से मनिहारी और बारसोई अनुमंडल में स्पेशल ड्राइव चलाकर रैपिड एंटीजन किट से जांच करने के आदेश दिये गये हैं. जिससे संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी दिख रही है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए बताया कि मरीजों की संख्या हुई बढ़ोतरी से किसी को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. घर पर रहें, स्वस्थ रहें. डीएम ने कहा कि राज्य में सभी जगह लॉकडाउन हैं. इसलिये घर पर रहकर साफ-साफ का ध्यान रखें.

कटिहार: जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में कटिहार में शुक्रवार को 211 नये संक्रमित मामले सामने आये हैं. यह पांचवा दिन है जब लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में 100 से अधिक बढ़ोतरी हुई है.

जिला प्रशासन ने पूरे शहर को कंटेंमेंट जोन में घोषित कर रखा है और संक्रमण की रोकथाम के लिये रात दस बजे से सुबह 5 बजे तक धारा-144 लगाई गई है. डीएम कंवल तनुज ने बताया कि शहर में कोरोना टेस्ट के लिये स्पेशल ड्राइव कैंप आयोजित किये गये हैं. जिस कारण मामले बढ़े हैं.

5 दिनों से लगातार 100 से ऊपर मिले मामले
कटिहार में शुक्रवार को 211 नये मामले सामने आये. लगातार यह पांचवा ऐसा दिन है जब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी के बजाय लगातार बढ़ोतरी मिली है. बीते सोमवार को यह सिलसिला शुरू हुआ जब जिले में 137 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले. मंगलवार को यह आंकड़ा 120 पर था और बुधवार को जिले में 197 नये संक्रमित मरीज सामने आये. वहीं, गुरुवार को सबसे ज्यादा 234 लोग कोरोना संक्रमित मिले और फिर शुक्रवार को यह आंकड़ा 211 पर पहुंच गया. जिले में पांच दिनों के अंदर कोरोना पॉजिटिव की संख्या में रिकॉर्ड 900 से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. डीएम कंवल तनुज ने बताया कि शहर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोतरी के बाद पूरे नगर निगम क्षेत्र को कंटेंमेंट जोन बनाया गया हैं.

रैपिड एंटीजन किट से किये जा रहे टेस्ट
डीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिये स्पेशल ड्राइव चलाकर रैपिड एंटीजन किट से टेस्ट किये जा रहे हैं. वहीं, हर दिन कम से कम बारह जगह जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार से मनिहारी और बारसोई अनुमंडल में स्पेशल ड्राइव चलाकर रैपिड एंटीजन किट से जांच करने के आदेश दिये गये हैं. जिससे संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी दिख रही है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए बताया कि मरीजों की संख्या हुई बढ़ोतरी से किसी को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. घर पर रहें, स्वस्थ रहें. डीएम ने कहा कि राज्य में सभी जगह लॉकडाउन हैं. इसलिये घर पर रहकर साफ-साफ का ध्यान रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.