कटिहार: जिले में कोरोना का कहर जारी है. वहीं, एक साथ 196 नये मामले सामने आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जिले में इतने बड़े पैमाने पर आज तक कोरोना संक्रमितों के मामले सामने नहीं आये थे और यह लगातार तीसरा दिन है. जब यहां पर 100 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं.
स्थानीय प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती तादाद के बाद पूरे नगर निगम क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. वहीं, मरीजों की पहचान के लिये मैसिव लेवल पर स्पेशल कैंप आयोजित किये गये हैं.
196 नये मामले की हुई पुष्टि
जिले में कोरोना तेजी से अपना पांव पसारता दिख रहा हैं. सोमवार को यह आंकड़ा 137 था. वहीं, मंगलवार को यह आंकड़ा 120 और अब बढ़कर 197 पर पहुंच गया है. डीएम कंवल तनुज ने बताया कि दो दिनों से जिले में संक्रमितों के आंकड़े 100 से अधिक मिले हैं. लेकिन इससे पैनिक होने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र को कंटेंमेंट जोन बनाया गया है और शहरी इलाके में जांच के लिये कुल 12 जगह स्पेशल कैंपआयोजित किये गये हैं. जहां रैपिड एंटीजन किट से व्यापक स्तर पर जांच किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसमें नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 मैथिल टोला, वार्ड संख्या 8 शीतला स्थान, वार्ड संख्या 12 जगरनाथ मंदिर, वार्ड संख्या 22 गांधी नगर, वार्ड संख्या 24 बैगना, वार्ड संख्या 25 अंबेडकर कॉलोनी, वार्ड संख्या 28 बड़ा बाजार, वार्ड संख्या 36 नया टोला, वार्ड संख्या 37 राजहाता, वार्ड संख्या 9 महंत नगर, वार्ड संख्या 45 रोजितपुर और वार्ड संख्यस 45 में ही वर्मा कॉलोनी शामिल है.
मास्क की अनिवार्यता पर दिया जोर
डीएम कंवल तनुज ने एक बार फिर लोगों से अपील करते हुए बताया कि घर पर रहें और सुरक्षित रहें. उन्होंने कहा कि यदि घर से बाहर निकलने की बहुत ही जरूरत है तो मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें. कोरोना से बचाव और संक्रमण की रोकथाम के लिये सोशल डिस्टेंसिग का पालन अवश्य करें. डीएम ने कहा कि नए मामले सामने आने के बाद अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 1900 के पार पहुंच गया है.