कैमूर : बीते 9 मई को जिले के कुदरा थाना क्षेत्र से 2 दिन पहले एक युवक का शव फन्दे से लटका हुआ पुलिस को मिला था. मृतक युवक अपनी नानी के घर रहता था. युवक के पिता संतोष बिन्द द्वारा उसके नानी घर के पांच लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया और युवक के ननिहाल के पांच सदस्यों पर नामजद एफआईआर दर्ज कराया था.
खुदकुशी कर ली
एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया, तो खुलासा हुआ की युवक अपनी भाभी से प्यार करता था. नशे की हालत में अचानक घर आकर भाभी को अपने साथ भागने के लिए बोल रहा था. जब भाभी ने भागने से मना कर दिया, तो फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
'पांच बेगुनाह लोग जेल जाने से बच गए'
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पुलिस ने 48 घंटे के भीतर न सिर्फ मामले का खुलासा किया है. बल्कि जांच में पाए गए पांच निर्दोष नामजद अभियुक्तों को छोड़ भी दिया है. एसपी ने बताया कि जिस वक्त युवक ने फांसी लगाई थी, उस वक्त घर में सिर्फ महिला थी. बाकि सभी लोग ईट भट्टी पर काम करने गए हुए थे. वैज्ञानिक और त्वरित अनुसंधान की बदौलत पांच बेगुनाह लोग जेल जाने से बच गए.
फांसी के फन्दे पर मृतक के अंगुलियों के पाए गए निशान
एसपी ने बताया कि जब घर में मौजूद महिला (मृतक की भाभी ) से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि देवर प्यार करता था. नशे की हालत में घर पर आया और भागने को बोला. लेकिन उसने जाने से इनकार कर दिया, तो उसने फांसी लगा ली. वहीं, एसपी ने बताया कि महिला के निशान देही पर फांसी में प्रयोग सभी सामान को बरामद कर लिया गया है. पोस्टमोर्टम रिपोर्ट में भी खुदकुशी का मामला सामने आया है. फांसी के फन्दे पर सिर्फ मृतक के अंगुलियों के निशान पाए गए है. युवक ने आत्महत्या की है.