कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के करवनिंया गांव निवासी एक युवक वाराणसी के रामनगर में ट्रक से बालू उतारने का काम करता था. शुक्रवार को बालू उतारते समय ट्रक का डाला युवक के ऊपर गिर गया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का नाम पिंटू बिंद पिता चेखुरी बिंद बताया गया है.
वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में कराया गया भर्ती
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम करवनिंया निवासी पिंटू बिंद रामनगर में ट्रकों से बालू लादने और उतारने का कार्य करता था. युवक के घायल होने के बाद स्थानीय लोगों के ने तत्काल उसे वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में रात 10 बजे ले गए, लेकिन ट्रामा सेंटर में कोई डॉक्टर मौजूद न रहने के कारण पिंटू बिंद पूरी रात जख्मी अवस्था में जिंदगी और मौत से जूझता रहा.
इलाज के अभाव में स्ट्रेचर पर पड़ा था युवक
शनिवार के सुबह 11:30 बजे तक उक्त युवक का इलाज शुरु नहीं किया गया था. वहीं इस मामले की सूचना मिलने पर घरवाले किसी तरह निजी साधन से वाराणसी ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहां घायल युवक इलाज के अभाव में स्ट्रेचर पर पड़ा मिला.
हंगामा करने के बाद शुरू हुआ इलाज
घायल युवक की अवस्था को देखकर उग्र हुए परिजनों ने ट्रॉमा सेंटर में हंगामा मचाना शुरू कर दिया. अस्पताल प्रशासन के द्वारा आश्वासन देते हुए उक्त युवक का इलाज शुरू किया गया. चिकित्सकों की माने तो स्थिति गंभीर है.