ETV Bharat / state

कैमूर: राशि लेकर भी आवास नहीं बनाने वाले 211 लाभार्थियों को नोटिस - White notice to the beneficiary of housing scheme

आवास योजना का लाभ लेकर भी घर का निर्माण नहीं करवाने वाले लाभार्थियों के खिलाफ सफेद नोटिस जारी की गई. इन लोगों को स्पष्ट रूप से हिदायत दी गई है कि आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए उनके खाते में भेजी गई राशि के अनुरूप आवास निर्माण करवा लें.

White notice sent to 211 beneficiaries in kaimur
White notice sent to 211 beneficiaries in kaimur
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 6:03 PM IST

कैमूर: चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में आवास योजना का लाभ लेकर भी घर का निर्माण नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सफेद नोटिस जारी की गई है. इसमें मकर संक्रांति से पहले सभी लाभार्थियों को भुगतान की गई राशि के अनुकूल आवास निर्माण करने को कहा गया है. वहीं, राशि के अनुकूल आवास निर्माण नहीं करने पर लाल नोटिस जारी की जाएगी. साथ ही राशि की वसूली भी की जाएगी.

"प्रखंड क्षेत्र के सभी आवास सहायकों के साथ बैठक की गई है. बैठक के दौरान वैसे सभी आवास योजना के लाभार्थी जिन्हें आवास योजना के तहत प्रथम और द्वितीय किस्त का भुगतान किया जा चुका है. लेकिन दी गई राशि के अनुकूल आवास निर्माण नहीं किया गया है. उन सभी लाभार्थियों को सफेद नोटिस जारी किया गया है. इसमें स्पष्ट रूप से हिदायत दी गई है कि आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए उनके खाते में भेजी गई राशि के अनुरूप आवास निर्माण करवा लें. इसकी मॉनिटरिंग के लिए पंचायतों के आवास सहायकों को निर्देशित किया गया है. साथ ही कहा गया है कि वो अपने देखरेख में आवास का निर्माण करवाएं."- राजेश कुमार, बीडीओ, चैनपुर

211 लाभार्थियों ने कार्य को रखा लंबित
बता दें कि चैनपुर प्रखंड में 211 लाभार्थियों के खाते में आवास योजना के तहत प्रथम और द्वितीय किस्त की राशि भेजी गई. लेकिन राशि मिलने के अनुरूप भवन निर्माण का कार्य नहीं किया गया. आवास निर्माण कार्य को लंबित रखा गया.

इन पंचायतों में है लंबित मामले

क्रम संख्याग्राम पंचायत लंबित आवास प्रथम किस्त भूगतान के बाद काम नहींद्वितीय किस्त भूगतान के बाद काम नहीं
01मझुई 30 19 21
02बढ़ौना 33 10 23
03नंदगांव 19 09 10
04उदयरामपुर 23 13 10
05मदुरना 22 09 13
06मेढ़ 14 03 11
07डुमरकोन 70 34 36

कैमूर: चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में आवास योजना का लाभ लेकर भी घर का निर्माण नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सफेद नोटिस जारी की गई है. इसमें मकर संक्रांति से पहले सभी लाभार्थियों को भुगतान की गई राशि के अनुकूल आवास निर्माण करने को कहा गया है. वहीं, राशि के अनुकूल आवास निर्माण नहीं करने पर लाल नोटिस जारी की जाएगी. साथ ही राशि की वसूली भी की जाएगी.

"प्रखंड क्षेत्र के सभी आवास सहायकों के साथ बैठक की गई है. बैठक के दौरान वैसे सभी आवास योजना के लाभार्थी जिन्हें आवास योजना के तहत प्रथम और द्वितीय किस्त का भुगतान किया जा चुका है. लेकिन दी गई राशि के अनुकूल आवास निर्माण नहीं किया गया है. उन सभी लाभार्थियों को सफेद नोटिस जारी किया गया है. इसमें स्पष्ट रूप से हिदायत दी गई है कि आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए उनके खाते में भेजी गई राशि के अनुरूप आवास निर्माण करवा लें. इसकी मॉनिटरिंग के लिए पंचायतों के आवास सहायकों को निर्देशित किया गया है. साथ ही कहा गया है कि वो अपने देखरेख में आवास का निर्माण करवाएं."- राजेश कुमार, बीडीओ, चैनपुर

211 लाभार्थियों ने कार्य को रखा लंबित
बता दें कि चैनपुर प्रखंड में 211 लाभार्थियों के खाते में आवास योजना के तहत प्रथम और द्वितीय किस्त की राशि भेजी गई. लेकिन राशि मिलने के अनुरूप भवन निर्माण का कार्य नहीं किया गया. आवास निर्माण कार्य को लंबित रखा गया.

इन पंचायतों में है लंबित मामले

क्रम संख्याग्राम पंचायत लंबित आवास प्रथम किस्त भूगतान के बाद काम नहींद्वितीय किस्त भूगतान के बाद काम नहीं
01मझुई 30 19 21
02बढ़ौना 33 10 23
03नंदगांव 19 09 10
04उदयरामपुर 23 13 10
05मदुरना 22 09 13
06मेढ़ 14 03 11
07डुमरकोन 70 34 36
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.