ETV Bharat / state

लॉक डाउन: गश्ती पर निकली पुलिस टीम पर हमला, ग्रामीणों ने किया पथराव

कैमूर जिले के करमचट थाना क्षेत्र के कुडारी गांव में लॉक डाउन का पालन करने निकली पुलिस की गश्ती टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हालांकि, हमले में सभी पुलिस वाले बाल-बाल बच गए. लेकिन पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है.

पुलिस की गश्ती टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला
पुलिस की गश्ती टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 8:33 PM IST

कैमूर: कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए सरकार ने पूरे प्रदेश में लॉक डाउन जारी किया है. ऐसे में लॉक डाउन का पालन कराने निकली पुलिस टीम पर कैमूर क में ग्रामीणों ने ईंट, पत्थर, लाठी, डंडे से हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस जवान बाल-बाल बच गए. वहीं, पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी है.

'संध्या गश्ती में निकली थी टीम'
मिल रही जानकारी के मुताबिक करमचट पुलिस की टीम प्राइवेट गाड़ी से संध्या गश्ती में निकली थी. गश्ती के दौरान पुलिस टीम कुडारी गांव पहुंची. जहां उन्होंने कुछ लोगों को एक समूह में बातचीत करते देखा. इसके बाद पुलिस ने लोगों को अपने-अपने घरों में जाने को कहा. हालांकि, उस समय लोग वहां से हट गए. जिसके बाद पुलिस कुडारी से तेंदुआ गांव की ओर चली गयी. तेंदुआ से लौटने के दौरान कुडारी गांव में 50-60 की संख्या ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर लाठी, डंडे, ईंट पत्थर से हमला कर दिया.

'मामले की जांच कर रही पुलिस'
ग्रामीणों के हमले के बाद पुलिस टीम ने गाड़ी से बाहर नहीं निकले और किसी तरह से अपनी जान बचाई. हालांकि, हमले में किसी पुलिस जवान को चोटें नहीं आई है. लेकिन इस हमले में पुलिस गाड़ी की पीछे का शीशा, आगे का हेडलाइट शीशा, लुकिंग ग्लास मिरर क्षतिग्रस्त हो गया है. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है. असामाजिक तत्वों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस वाहन में ईंट का टुकड़ा भी पड़ा हुआ है.

कैमूर: कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए सरकार ने पूरे प्रदेश में लॉक डाउन जारी किया है. ऐसे में लॉक डाउन का पालन कराने निकली पुलिस टीम पर कैमूर क में ग्रामीणों ने ईंट, पत्थर, लाठी, डंडे से हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस जवान बाल-बाल बच गए. वहीं, पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी है.

'संध्या गश्ती में निकली थी टीम'
मिल रही जानकारी के मुताबिक करमचट पुलिस की टीम प्राइवेट गाड़ी से संध्या गश्ती में निकली थी. गश्ती के दौरान पुलिस टीम कुडारी गांव पहुंची. जहां उन्होंने कुछ लोगों को एक समूह में बातचीत करते देखा. इसके बाद पुलिस ने लोगों को अपने-अपने घरों में जाने को कहा. हालांकि, उस समय लोग वहां से हट गए. जिसके बाद पुलिस कुडारी से तेंदुआ गांव की ओर चली गयी. तेंदुआ से लौटने के दौरान कुडारी गांव में 50-60 की संख्या ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर लाठी, डंडे, ईंट पत्थर से हमला कर दिया.

'मामले की जांच कर रही पुलिस'
ग्रामीणों के हमले के बाद पुलिस टीम ने गाड़ी से बाहर नहीं निकले और किसी तरह से अपनी जान बचाई. हालांकि, हमले में किसी पुलिस जवान को चोटें नहीं आई है. लेकिन इस हमले में पुलिस गाड़ी की पीछे का शीशा, आगे का हेडलाइट शीशा, लुकिंग ग्लास मिरर क्षतिग्रस्त हो गया है. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है. असामाजिक तत्वों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस वाहन में ईंट का टुकड़ा भी पड़ा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.