कैमूर: जिले में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं बारिश के कारण एक घर की दीवार गिर गई. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घायलों को इलाज को लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घर गिरने से 2 लोगों की मौत
दरअसल, जिले में भारी बारिश के कारण शनिवार को एक जर्जर मकान गिर गई. इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि जब घटना घटी तब परिवार के लोग सो रहे थे. तभी तेज बारिश होने से मिट्टी की दीवार गिर गई. इसमें घर में 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं परिजन इस घटना के लिए जिला प्रशासन की मांग कर रहे हैं.
जिला प्रशासन लापरवाही
वार्ड सदस्य मनोज सिंह पटेल ने बताया कि इस बस्ती में 75 घर हैं जो मिट्टी के हैं. इनकी हालत बहुत ही जर्जर है. कई बार जिला प्रशासन को कहा गया है पर आज तक इनको कोई पक्की मकान नहीं मिली. उन्होंने कहा अभी 2 की मौत हुई है अगर हालात ऐसे ही रहे. तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है.