ETV Bharat / state

कैमूर में कोरोना से तीन संक्रमितों की हुई मौत, मौत का आंकड़ा पहुंचा 33 - तीन संक्रमितों की मौत

कैमूर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या में दिनों दिन वृद्धि होती जा रही है. जिले में बीते 24 घंटे के दौरान जिले में तीन संक्रमितों की मौत हो गई.

सदर अस्पताल, भभुआ
सदर अस्पताल, भभुआ
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 12:41 AM IST

कैमूर: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संख्या में बढ़ोतरी के साथ-साथ कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे के अंदर जिले में तीन संक्रमितों की मौत हुई है. मृतकों में दो महिला तथा एक पुरूष शामिल है. अब तक जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 33 पहुंच गई है.

जबकि पूरे जिले में 1537 लोगों की हुई जांच में 99 लोग नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इस तरीके से जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3203 पहुंच गई है. जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 2472 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 166 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में अब तक 564657 लोगों का सैंपल लेकर जांच की गई है.

इसे भी पढ़े: कोरोना संक्रमित शहाबुद्दीन इलाज के दौरान दिन में दो बार परिवार से कर सकेंगे बात

अभी जिले में है 728 एक्टिव मरीज
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के अधौरा में तीन, भभुआ में 340, भगवानपुर में 39, चैनपुर में 81, चांद में 28, दुर्गावती में 44, कुदरा में 33, मोहनिया में 48, नुआंव में दस, रामगढ़ में 56 और रामपुर में 15 एक्टिव मामले हैं. इसके अलावा 31 एक्टिव मामले अन्य जिले के भी हैं जिनका इलाज जिले में चल रहा है.

इसे भी पढ़े: बिहार में अब 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू, शाम 4 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें

जिले में अब तक 105084 लोगों को लगाई जा चुकी है कोरोना की वैक्सीन
जबकि अधौरा में 3253, भभुआ में 19310, भगवानपुर में 7160, चैनपुर में 10198, चांद में 10429, दुर्गावती में 8745, कुदरा में 11064, मोहनियां में 12290, नुआंव में 7755, रामगढ़ में 8910 और रामपुर में 5970 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

कैमूर: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संख्या में बढ़ोतरी के साथ-साथ कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे के अंदर जिले में तीन संक्रमितों की मौत हुई है. मृतकों में दो महिला तथा एक पुरूष शामिल है. अब तक जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 33 पहुंच गई है.

जबकि पूरे जिले में 1537 लोगों की हुई जांच में 99 लोग नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इस तरीके से जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3203 पहुंच गई है. जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 2472 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 166 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में अब तक 564657 लोगों का सैंपल लेकर जांच की गई है.

इसे भी पढ़े: कोरोना संक्रमित शहाबुद्दीन इलाज के दौरान दिन में दो बार परिवार से कर सकेंगे बात

अभी जिले में है 728 एक्टिव मरीज
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के अधौरा में तीन, भभुआ में 340, भगवानपुर में 39, चैनपुर में 81, चांद में 28, दुर्गावती में 44, कुदरा में 33, मोहनिया में 48, नुआंव में दस, रामगढ़ में 56 और रामपुर में 15 एक्टिव मामले हैं. इसके अलावा 31 एक्टिव मामले अन्य जिले के भी हैं जिनका इलाज जिले में चल रहा है.

इसे भी पढ़े: बिहार में अब 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू, शाम 4 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें

जिले में अब तक 105084 लोगों को लगाई जा चुकी है कोरोना की वैक्सीन
जबकि अधौरा में 3253, भभुआ में 19310, भगवानपुर में 7160, चैनपुर में 10198, चांद में 10429, दुर्गावती में 8745, कुदरा में 11064, मोहनियां में 12290, नुआंव में 7755, रामगढ़ में 8910 और रामपुर में 5970 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.