कैमूर: कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन में छूट देने के बात शराब तस्कर सक्रिय हो गए है. जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने 28 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया. साथ ही 3 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
इस मामले को लेकर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि 3 लोग उत्तर प्रदेश की तरफ से एक टाटा सूमो गाड़ी में विदेशी शराब लेकर बिहार जा रहें हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने एक टीम गठित की और बॉर्डर पर जांच शुरू कर दिया. इस दौरान दुर्गावती चेक पोस्ट पर एक टाटा सूमों दिखा. जिसे रोकने का इशारा किया गया तो गाड़ी चालक ने अपनी गति को और तेज कर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से 28 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किए गए.
रोहतास और बक्सर के रहने वाले हैं शराब तस्कर
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार तीनों शराब तस्कर विक्की कुमार, ललिन सिंह उर्फ भारती रोहतास जिले का रहने वाला है. वहीं, मजहर हुसैन उर्फ मुन्ना बक्सर जिले का रहने वाला है. पुलिस ने इनमें से 2 लोगों को पहले भी शराब बिक्री मामले में गिरफ्तार किया है.