कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में शिक्षक बहाली का इंतजार कर रहे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों (TET Passed Candidates) ने तीसरे चरण की काउंसलिंग (Third Phase Counseling) और चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की मांग को लेकर समाहरणालय पहुंचे. जहां उन्होंने डीएम के सामने अपनी मांगे रखी. इस दौरान सभी ने डीईओ कार्यालय पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाई. इसके साथ उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर मौन प्रदर्शन के बाद बड़ा आन्दोलन करने की चेतावनी दी.
ये भी पढ़ें- तुरंत नहीं हो सकती TET अभ्यर्थियों की बहाली, पूरी प्रक्रिया के बाद ही नियुक्ति संभव: शिक्षा मंत्री
बता दें कि, टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों के संबंध में जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्यनारायण और शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को आवेदन दिया. डीईओ कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थियों ने कहा कि वे बीटीईटी और सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी हैं. बिहार सरकार के प्राथमिक शिक्षा विभाग के द्वारा बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया संचालित की जा रही है. जिसमें प्रथम और द्वितीय चरण की काउंसलिंग जुलाई एवं अगस्त महीने में पूरी हो चुकी है. सरकार सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण करने की तिथि जारी करे और तृतीय चरण की काउंसलिंग की तिथि जल्द से जल्द ताकि बाकी अभ्यर्थियों की नियुक्ति हो सके.
ये भी पढ़ें- शिक्षक दिवस पर शिक्षक 'बदला लो, बदल डालो' का लेंगे संकल्प
उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं कि गई तो हम लोग पूरे बिहार के अभ्यर्थियों के साथ 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन गर्दनी बाग के पास मौन धारण कर धरना प्रदर्शन करेंगे. इसलिए सरकार से मांग है कि यथाशीघ्र हमारी मांग पूरी करे. अगर इसके बाद भी हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हमलोग बड़ा आन्दोलन करेंगे.