कैमूरः जिला मुख्यालय भभुआ स्थित दत्तक गृह में पल रही मासूम अनुप्रिया की संदेहास्पद हालत में मौत हो गई है. बच्ची की मौत कैसे हुई यह अभी तक नहीं पता चल सका है. दत्तक गृह की माया का कहना है कि बच्ची की अचानक ही मौत हो गई. लेकिन सूत्रों की मानें तो बच्ची की मौत बेड से नीचे गिरने के कारण हुई है. हांलाकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी.
स्वस्थ थी बच्ची
दत्तक गृह के सहायक निर्देशक संजय चौधरी ने बताया कि बच्ची अनुप्रिया 9 महीने पहले बक्सर से आई थी. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना एसडीओ भभुआ को दे दी गई है. और उनकी ओर से हर पहलू की जांच की जा रही है. मौत कैसे हुई है इसका कारण अभी तक नहीं पता हैं. उन्होंने कहा कि बच्ची को दत्तक गृह में कोई परेशानी नहीं थी. वह बिल्कुल स्वस्थ थी. उसका कोई इलाज भी नहीं चल रहा था.
बच्ची का किया गया पोस्टमार्टम
घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी दत्तक गृह पहुंचे. बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया. यहां रात के करीब 9ः30 बजे उसका पोस्टमार्टम किया गया. वहीं, सदर अस्पताल के डॉक्टर विनय कुमार तिवारी ने कहा कि बच्ची को मृत अवस्था में ही लाया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.