कैमूर: मोहनिया महाराणा प्रताप कॉलेज की सुरभि गुप्ता वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा की टॉपर बनी हैं. सुरभि ने न सिर्फ फिजिक्स में टॉप किया है. बल्कि साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के सभी सब्जेक्ट के टॉपर्स से अधिक अंक प्राप्त किया है. सुरभि ने लगभग 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रौशन किया है.
ऑनलाइन स्टडी से मिली मदद
सुरभि गुप्ता ने बताया कि ऑनलाइन स्टडी और शिक्षक की मदद से उन्हें ये सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि कई बार यूनिवर्सिटी में एडमिशन और एग्जामिनेशन फॉर्म एक साथ भरा जाता है. जिसकी वजह से छात्रों को पढ़ाई करने का समय नहीं मिल पाता है. ऐसे में बहुत परेशानी होती है. सेशन लेट होने की वजह से अच्छे जगह नामांकन लेने के लिए एक साल इंतजार करना पड़ता है. साथ ही यूनिवर्सिटी की तरफ से कोई सुविधा भी उपलब्ध नहीं कराई जाती है. सुरभि ने कहा कि कॉलेज के प्रोफेसर यदि मदद नहीं करते तो शायद आज टॉपर नहीं बन पाती.
सेल्फ स्टडी से मिली सफलता
सुरभि ने बताया कि कॉलेज के शिक्षकों के मार्गदर्शन पर उन्होंने एचसी वर्मा के ऑनलाइन क्लास में एडमिशन लिया और खुद से सेल्फ स्टडी कर सफलता हासिल की. इसमें कॉलेज के शिक्षकों ने सहयोग किया और पिछले 10 साल का प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया. सुरभि ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय का सत्र समय से चलता तो उससे अधिक वक्त मिलता.
प्रैक्टिकल की नहीं है सुविधा
महाराण प्रताप कॉलेज मोहनिया में फिजिक्स विभाग के हेड डॉ. लक्ष्मण शरण शर्मा ने बताया कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा का एग्जामिनेशन सिस्टम देश में सबसे खराब हैं. इस विश्वविद्यालय में पार्ट 1 का रिजल्ट आते ही तुरंत कुछ दिनों के अंदर पार्ट 2 का एग्जाम हो जाता है. इस विश्वविद्यालय में ऐडमिशन और एग्जामिनेशन फॉर्म एक साथ भरा जाता है और प्रैक्टिकल की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: गया: 3 साल से बंद पड़ा है 5 लाख की लागत से बना ई-टॉयलेट, लोग बाहर शौच करने को मजबूर
लेकिन महाराणा प्रताप कॉलेज ग्रामीण क्षेत्र का कॉलेज होने के बावजूद यह कोशिश कर रहा है कि अपने आप को एक मॉडल कॉलेज के तौर पर स्थापित करे. जिसका परिणाम सुरभि गुप्ता है.