कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में सड़क हादसा (Road Accident In Kaimur) हो गया. जिसमें एक छात्र की मौत (One Student Died In Road Accident) हो गयी. वहीं एक अन्य छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया है. मृतक की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के लवेदहा गांव निवासी रजनीकांत सिंह के 16 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें:कैमूर में सड़क हादसा: तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने 2 लोगों को रौंदा, मौके पर मौत
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों छात्र सीबीएसई बोर्ड की सेंटअप परीक्षा देकर घर लौट रहा था. इसी दौरान सड़क दुर्घटना हो गया, जिसमें एक छात्र की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक दो युवक सीबीएसई बोर्ड की सेंटअप परीक्षा देने के लिए बाइक से कुदरा गए थे. जहां परीक्षा खत्म होने के बाद दोनों घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान मोहनिया थाना क्षेत्र के पकड़ीहार गांव के पास एक हाइवा ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया.
इस घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए दो घायल युवकों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को हायर सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. इसी दौरान बनारस जाने के क्रम में रास्ते में ही अभिषेक कुमार की मौत हो गयी. इस घटना में घायल हुए फरहान का इलाज बनारस में चल रहा है. फरहान मोहनिया का रहने वाला है.
इधर अभिषेक की मौत होने के बाद परिजनों ने उसके शव को मोहनिया थाने पर ले आये. जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. इस घटना को लेकर भाजपा के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा देने के लिए दो युवक कुदरा गए थे, जहां परीक्षा देकर घर वापस लौटने के दौरान सड़क दुर्घटना हो गया. जिसमें एक की मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग की है.
ये भी पढ़ें:परीक्षा देने जा रहे तीन छात्रों को ट्रक ने कुचला, दो की हालत नाजुक, वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP