ETV Bharat / state

कैमूर: एसपी ने किया चांद थाने में लंबित मामलों की समीक्षा - एसपी ने लंबित मामलों की समीक्षा की

जिले में नवागत एसपी राकेश कुमार ने चांद थाना में लंबित मामलों का समीक्षा किया. इस दौरान सभी लंबित मामलों में 31 जनवरी तक कम से कम 65 मामलों का हर हाल में निष्पादन करने के निर्देश दिए गए.

SP reviewed pending cases in Kaimur
SP reviewed pending cases in Kaimur
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 5:26 AM IST

कैमूर: जिले के चांद थाना में बुधवार की दोपहर नवागत एसपी राकेश कुमार ने चांद थाना में लंबित मामलों का समीक्षा किया. इस दौरान लंबे समय से लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं. मौके पर भभुआ अनुमंडल के एसडीपीओ सुनीता कुमारी और चांद व चैनपुर के इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह उपस्थित रहे.

कैमूर एसपी राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चांद थाने में लगभग 274 मामले लंबे समय से लंबित है. उन सभी लंबित मामलों में 31 जनवरी तक कम से कम 65 मामलों का हर हाल में निष्पादन करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, समकालीन अभियान चलाकर वैसे मामले जिनमें गिरफ्तारी शेष रह गई हैं उन्हें गिरफ्तार करके न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने से संबंधित निर्देशित किया गया है.

यह भी पढ़ें - मोतिहारी : सरकार के सख्ती का असर, लंबित मामलों के निष्पादन में आई तेजी

शराब तस्करों पर विशेष निगरानी
इसके साथ ही चांद थाना से सटे ही उत्तर प्रदेश का बॉर्डर है जहां से अक्सर शराब तस्करों के द्वारा शराब लाने का प्रयास किया जाता है. उन पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, जिले में लगातार वाहन चेकिंग का अभियान चलाया जाएगा. मामले के निष्पादन को लेकर लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में सभी पदाधिकारियों को पूर्ण करना है.

कैमूर: जिले के चांद थाना में बुधवार की दोपहर नवागत एसपी राकेश कुमार ने चांद थाना में लंबित मामलों का समीक्षा किया. इस दौरान लंबे समय से लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं. मौके पर भभुआ अनुमंडल के एसडीपीओ सुनीता कुमारी और चांद व चैनपुर के इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह उपस्थित रहे.

कैमूर एसपी राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चांद थाने में लगभग 274 मामले लंबे समय से लंबित है. उन सभी लंबित मामलों में 31 जनवरी तक कम से कम 65 मामलों का हर हाल में निष्पादन करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, समकालीन अभियान चलाकर वैसे मामले जिनमें गिरफ्तारी शेष रह गई हैं उन्हें गिरफ्तार करके न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने से संबंधित निर्देशित किया गया है.

यह भी पढ़ें - मोतिहारी : सरकार के सख्ती का असर, लंबित मामलों के निष्पादन में आई तेजी

शराब तस्करों पर विशेष निगरानी
इसके साथ ही चांद थाना से सटे ही उत्तर प्रदेश का बॉर्डर है जहां से अक्सर शराब तस्करों के द्वारा शराब लाने का प्रयास किया जाता है. उन पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, जिले में लगातार वाहन चेकिंग का अभियान चलाया जाएगा. मामले के निष्पादन को लेकर लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में सभी पदाधिकारियों को पूर्ण करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.