कैमूरः पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रजिस्टरों की जांच की और सभी थानाध्यक्षों को सभी मामलों को जल्द निष्पादन करने का आदेश दिया.
इन थानों का निरीक्षण किया
पुलिस अधीक्षक ने रामगढ़, नुआंव, कुढ़नी, कुछिला थानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने केस का जल्द निष्पादन करने, अपराधियों पर कार्रवाई करने और चेकिंग अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- विधि व्यवस्था को लेकर बिहार विस अध्यक्ष ने एनेक्सी का किया औचक निरीक्षण, कर्मचारियों को दिये निर्देश
"मोहनियां अनुमण्डल के सभी थानों के केस जो पेंडिंग थे, उसका पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर, डीएसपी और थानाध्यक्ष के सहयोग से केस का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है. उसी को लेकर सभी थानों के रिव्यू चल रहा है, केस के आईओ को भी बुलाकर केस का स्टडी किया गया है.". -राकेश कुमार, एसपी