ETV Bharat / state

कैमूर के जंगल में गए थे शिकार करने चार लोग, एक का गोली लगा शव मिला - Dead Body Recover From Kaimur Forest

कैमूर के जंगल में शिकार खेलने गए चार व्यक्तियों में एक का गोली लगा शव पुलिस ने बरामद किया (Murder In Kaimur) है. घटना कैमूर जिला के अधौरा थाना क्षेत्र के पानीसूती के जंगल की है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 6:34 PM IST

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर के जंगल में शिकार खेलने गए चार व्यक्तियों में एक का गोली लगा शव पुलिस ने बरामद (Shot dead body found in Kaimur forest) किया है. घटना कैमूर के अधौरा थाना क्षेत्र के पानीसूती के जंगल की है. मृतक अधौरा थाना क्षेत्र के सीकरी गांव का रहने वाला था. 60 वर्षीय रामसखी पासवान 17 अक्टूबर को शाम आठ बजे गांव के ही तीन लोगों के साथ शिकार खेलने के लिए पानीसूती के जंगल में गया था.

यह भी पढ़ें : बिहार में टुकड़ों में मिली लाश: चार दिन पहले हुआ था अपहरण, हाथ-पैर और गर्दन काटकर फेंका

क्या बोला मृतक का बेटा : मृतक के पुत्र राम अर्जुन पासवान ने बताया कि गांव के ही श्यामसेल खरवार, रामवृक्ष खरवार, बनारसी पासवान और मेरे पिताजी जंगल गए (Dead Body Recover From Kaimur Forest) थे. वहीं देर रात तक पिता जी घर नहीं लौटे तो हम लोग परेशान होकर सुबह खोजबीन करने लगें. पिता के साथ शिकार करने गए तीन लोग गांव में ही नजर आए. मैंने सभी से पिता जी के बारे में पूछा तो किसी ने कुछ नहीं बताया.

पुलिस की छापेमारी से पहले हुए फरार : हमलोग ने इसकी सूचना अधौरा पुलिस को आवेदन देकर दिया. जिसके बाद पुलिस इन लोगों के घर पर छापेमारी की तो रामवृक्ष खरवार और बनारसी पासवान को गिरफ्तार कर लिया जबकि श्यामसेल खरवार फरार होने में सफल फरार रहा. वहीं दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों के निशानदेही पर गुरुवार को पुलिस ने पानीसूती के जंगल में खोजबीन किया तो रामसखी पासवान का शव बरामद किया गया. जिसके शरीर पर तीन गोली लगने के निशान हैं.

गोली मारकर की गई हत्या : मृतक के बेटे का कहना है कि पिता जी को गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस से कड़ी कार्रवाई मांग की है. अधौरा पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. अधौरा जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिंह खरवार ने बताया कि 17 अक्टूबर को जंगल तो गए थे, लेकिन इनको गोली से हत्या कैसे हुई अभी इस मामले का खुलासा नहीं हो पा रहा है.फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर छानबीन में जुटी हुई है।

"पिता जी को तीन गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस कड़ी कार्रवाई करे और अपराधी को गिरफ्तार करे. बहुत ही निर्मम तरीके से मेरे पिताजी की हत्या की गयी है." - अर्जुन पासवान, मृतक का बेटा

यह भी पढ़ें : Murder In Gopalganj : गोपालगंज में युवक की गला रेतकर हत्या

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर के जंगल में शिकार खेलने गए चार व्यक्तियों में एक का गोली लगा शव पुलिस ने बरामद (Shot dead body found in Kaimur forest) किया है. घटना कैमूर के अधौरा थाना क्षेत्र के पानीसूती के जंगल की है. मृतक अधौरा थाना क्षेत्र के सीकरी गांव का रहने वाला था. 60 वर्षीय रामसखी पासवान 17 अक्टूबर को शाम आठ बजे गांव के ही तीन लोगों के साथ शिकार खेलने के लिए पानीसूती के जंगल में गया था.

यह भी पढ़ें : बिहार में टुकड़ों में मिली लाश: चार दिन पहले हुआ था अपहरण, हाथ-पैर और गर्दन काटकर फेंका

क्या बोला मृतक का बेटा : मृतक के पुत्र राम अर्जुन पासवान ने बताया कि गांव के ही श्यामसेल खरवार, रामवृक्ष खरवार, बनारसी पासवान और मेरे पिताजी जंगल गए (Dead Body Recover From Kaimur Forest) थे. वहीं देर रात तक पिता जी घर नहीं लौटे तो हम लोग परेशान होकर सुबह खोजबीन करने लगें. पिता के साथ शिकार करने गए तीन लोग गांव में ही नजर आए. मैंने सभी से पिता जी के बारे में पूछा तो किसी ने कुछ नहीं बताया.

पुलिस की छापेमारी से पहले हुए फरार : हमलोग ने इसकी सूचना अधौरा पुलिस को आवेदन देकर दिया. जिसके बाद पुलिस इन लोगों के घर पर छापेमारी की तो रामवृक्ष खरवार और बनारसी पासवान को गिरफ्तार कर लिया जबकि श्यामसेल खरवार फरार होने में सफल फरार रहा. वहीं दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों के निशानदेही पर गुरुवार को पुलिस ने पानीसूती के जंगल में खोजबीन किया तो रामसखी पासवान का शव बरामद किया गया. जिसके शरीर पर तीन गोली लगने के निशान हैं.

गोली मारकर की गई हत्या : मृतक के बेटे का कहना है कि पिता जी को गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस से कड़ी कार्रवाई मांग की है. अधौरा पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. अधौरा जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिंह खरवार ने बताया कि 17 अक्टूबर को जंगल तो गए थे, लेकिन इनको गोली से हत्या कैसे हुई अभी इस मामले का खुलासा नहीं हो पा रहा है.फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर छानबीन में जुटी हुई है।

"पिता जी को तीन गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस कड़ी कार्रवाई करे और अपराधी को गिरफ्तार करे. बहुत ही निर्मम तरीके से मेरे पिताजी की हत्या की गयी है." - अर्जुन पासवान, मृतक का बेटा

यह भी पढ़ें : Murder In Gopalganj : गोपालगंज में युवक की गला रेतकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.