कैमूर: जिले में युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर मोहनिया में उपद्रव और तनाव का माहौल बन चुका है. जिसको देखते हुए डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने शहर में धारा 144 लगा दी है. पिछले कुछ घंटों से शहर में तोड़फोड़ और आगजनी किया जा रहा है. ऐसे में डीएम खुद पेट्रोलिंग करने के साथ माइक से अनाउंसमेंट करते देखे गए.
डीएम ने लोगों से शांति की अपील की
शहर की तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए डीएम ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. साथ ही धारा 144 के तहत घरों से बाहर नहीं निकलने को बोला. उन्होंने लगातार अनाउंसमेंट के जरिए कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी के बहकावे में न आए. यदि किसी ने धारा 144 का उल्लंघन किया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल शहर में पुलिस फोर्स और फायर ब्रिगेड मूव कर रहा है. क्योंकि स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है.
चारों अभियुक्त गिरफ्तार
बता दें कि मोहनिया में 4 अपराधियों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के अलावा उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी. जिस पर पुलिस कार्रवाई करते हुए नामजद चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.