कैमूर: जिले के मोहनिया में अतिक्रमण हटाने गए एसडीएम और सब्जी विक्रेताओं के बीच कहासुनी हो गई. इसी क्रम में एसडीएम शिव कुमार रावत के गार्ड ने सब्जी विक्रेता पर लाठी चला दी. जिससे उसके सिर में चोट आ गई. इसी बात को लेकर सब्जी विक्रेता उग्र हो गए. जिसके बाद एसपी दिलनवाज अहमद और डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने हालात पर काबू पाया.
'फ्लैग मार्च कर शांति बनाए रखने की अपील'
बताया जा रहा है कि एसडीएम शिव कुमार रावत को चारों तरफ से सब्जी विक्रेताओं ने घेर लिया. जिसकी जानकारी डीएम और एसपी को दी गई. वहीं, डीएम और एसपी ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया. साथ ही उन्होंने बाजार में पुलिसकर्मियो के साथ फ्लैग मार्च कर शांति बनाए रखने की अपील की.
'घायल की हालत सामान्य'
डॉक्टर मो. रफीक अंसारी ने बताया कि घायल के सिर में चोट आई है. परिजनों के कहने पर भभुआ रेफर कर दिया गया है. डॉक्टर ने घायल की स्थिति को सामान्य बताया है. पुलिस बाजार में लगातार फ्लैग मार्च कर रही है.