ETV Bharat / state

कैमूर में सफाई कर्मियों ने तीसरे दिन निकाला विरोध मार्च, सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी - बिहार में सफाई कर्मियों का हड़ताल

कैमूर में नगर परिषद के सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को तीसरे दिन भी हड़ताल पर रहे. जिससे पूरे शहर में कचरा नहीं उठा और गंदगी फैली हुई है. सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. पढ़ें पूरी खबर..

sanitation workers took out a protest march for their demands in Kaimur
sanitation workers took out a protest march for their demands in Kaimur
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 11:01 PM IST

कैमूर (भभुआ): बिहार के भभुआ नगर परिषद (Bhabua Municipal Council) के सभी कर्मी तीन दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Strike) पर है. शुक्रवार को सभी सफाई कर्मियों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर पूरे शहर में विरोध मार्च (Protest March) निकालकर बिहार सरकार (Bihar Government) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांग नहीं पूरी होगी, तब तक वे काम पर नहीं आएंगे.

यह भी पढ़ें - सफाई कर्मियों की हड़ताल के चौथे दिन सड़क पर लगा गंदगी का अंबार, दुर्गंध से चलना भी दूभर

राष्ट्रीय महादलित संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार रावत ने बताया कि 30 सालों से नियमित रूप से सफाई कर्मी कार्य करते आ रहे हैं. लेकिन अभी तक बिहार सरकार दलालों के माध्यम से काम कराती आ रही है. उन्होंने बताया कि बच्चे-बूढ़े सफाई करते-करते मृत हो गए लेकिन सरकार अभी तक इनकी बात सुनने के लिए तैयार नहीं है. जिसको लेकर सभी सफाई कर्मीयों का मांग है कि जिन दैनिक कर्मियों की सेवा 10 वर्ष या उससे अधिक हो गई है उन्हें नियमित किया जाए.

विजय कुमार रावत ने बताया कि मुख्य रूप से दैनिक मजदूरों का नियमितीकरण और नियमितीकरण की प्रक्रिया पूरी होने तक समान काम समान वेतन या 18000 एवं 21000 प्रतिमाह वेतन के रूप में भुगतान करने की मांग की गई है. इसके साथ ही स्थाई कर्मियों का पूरे बिहार में एक समान वेतनमान, सेवा शर्तें एवं पेंशन आदि निर्धारित कराने की मांग की गई है.

सफाई कर्मियों ने बताया कि बिहार निकाय सफाई कर्मी यूनियन संघ के द्वारा 11 सूत्री मांग की गई है. जब तक बिहार सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है. तब तक इसी तरह से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. सफाई कर्मियों ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर हम लोगों ने आज शहर में विरोध मार्च निकाल कर अपनी बातों को सरकार के सामने रखा है.

यह भी पढ़ें - हड़ताल के दूसरे दिन भी नहीं उठा कचरा, पटना के सभी चौक-चौराहों पर गंदगी का अंबार

कैमूर (भभुआ): बिहार के भभुआ नगर परिषद (Bhabua Municipal Council) के सभी कर्मी तीन दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Strike) पर है. शुक्रवार को सभी सफाई कर्मियों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर पूरे शहर में विरोध मार्च (Protest March) निकालकर बिहार सरकार (Bihar Government) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांग नहीं पूरी होगी, तब तक वे काम पर नहीं आएंगे.

यह भी पढ़ें - सफाई कर्मियों की हड़ताल के चौथे दिन सड़क पर लगा गंदगी का अंबार, दुर्गंध से चलना भी दूभर

राष्ट्रीय महादलित संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार रावत ने बताया कि 30 सालों से नियमित रूप से सफाई कर्मी कार्य करते आ रहे हैं. लेकिन अभी तक बिहार सरकार दलालों के माध्यम से काम कराती आ रही है. उन्होंने बताया कि बच्चे-बूढ़े सफाई करते-करते मृत हो गए लेकिन सरकार अभी तक इनकी बात सुनने के लिए तैयार नहीं है. जिसको लेकर सभी सफाई कर्मीयों का मांग है कि जिन दैनिक कर्मियों की सेवा 10 वर्ष या उससे अधिक हो गई है उन्हें नियमित किया जाए.

विजय कुमार रावत ने बताया कि मुख्य रूप से दैनिक मजदूरों का नियमितीकरण और नियमितीकरण की प्रक्रिया पूरी होने तक समान काम समान वेतन या 18000 एवं 21000 प्रतिमाह वेतन के रूप में भुगतान करने की मांग की गई है. इसके साथ ही स्थाई कर्मियों का पूरे बिहार में एक समान वेतनमान, सेवा शर्तें एवं पेंशन आदि निर्धारित कराने की मांग की गई है.

सफाई कर्मियों ने बताया कि बिहार निकाय सफाई कर्मी यूनियन संघ के द्वारा 11 सूत्री मांग की गई है. जब तक बिहार सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है. तब तक इसी तरह से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. सफाई कर्मियों ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर हम लोगों ने आज शहर में विरोध मार्च निकाल कर अपनी बातों को सरकार के सामने रखा है.

यह भी पढ़ें - हड़ताल के दूसरे दिन भी नहीं उठा कचरा, पटना के सभी चौक-चौराहों पर गंदगी का अंबार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.