कैमूर: जिले के भभुआ विधानसभा में नॉमिनेशन का खाता खुल गया है. रालोसपा के प्रत्याशी वीरेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को नामांकन किया. वहीं चैनपुर से निर्दलीय प्रत्याशी नीरज पांडे, भाकपा माले से पहलाद बिन और रेणु देवी ने हिंदूवादी संगठन से नामांकन किया. नामांकन के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रत्याशियों को नामांकन रूम में सेनेटाइजर का उपयोग कर ही अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है.
बुधवार को रालोसपा प्रत्याशी वीरेंद्र कुशवाहा ने नामांकन के बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर निशाना साधा. वीरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. कोरोना काल में जो प्रवासी अपने घर आए थे, उन्हें अब तक रोजगार नहीं मिल पाया है. अब सभी रोजगार की तलाश में वापस लौट रहे हैं. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार ने इन प्रवासियों के साथ छल किया है. किसानों को भी सरकार ने धोखा दिया है. इसेक अलावा उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में वो मायावती के साथ मिलकर नए सरकार और एक परिवर्तन के रूप में लोकहित में सरकार बनाएंगे. इस निकम्मी सरकार को हटाएंगे.
निर्दलीय प्रत्याशी नीरज पांडे ने भी किया नामांकन
चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी नीरज पांडे ने भी बुधवार को नामांकन किया. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से सरकार में मंत्री होते हुए भी कोई कार्य नहीं किया गया है. इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीतकर वो विधानसभा जाएंगे और इस क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे.