ETV Bharat / state

कैमूर: दहेज के लिए गभर्वती महिला की हत्या, पुलिस ने पति और सास को किया गिरफ्तार - कैमूर के कठेज गांव

कैमूर के कठेज गांव में दहेज के लिए गर्भवती महिला की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने पति और सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

कैमूर
कैमूर
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 3:07 PM IST

कैमूर(मोहनियां): जिले के मोहनियां थाना अंतर्गत कठेज गांव में एक गर्भवती महिला की हत्या कर दी गई है. महिला के घरवालों ने आरोप लगाया है कि दहेज के लिए ससुराल वालों ने महिला को मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतक महिला के घरवालों ने दहेज में ब्रेजा कार नहीं दी थी. महिला की शादी 2013 में दहेज देकर धूमधाम से हुई थी. मृत महिला सुनीता देवी की एक साल की बेटी है और वो छह माह की गर्भवती भी थी.

रोहतास की रहने वाली थी महिला
महिला रोहतास जिले के नटवार थाना क्षेत्र के बलिया गांव की रहने वाली बताई जा रही है. जिसकी शादी मोहनियां थाना अंतर्गत कठेज गांव के विवेक उर्फ नंदन सिंह से हुई थी. महिला के घरवालों ने बताया कि दहेज के लिए अक्सर पति, सास और देवर महिला के साथ मारपीट करते थे. मृत महिला के भाई राजू राय ने मोहनियां थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना प्रभारी को दी. एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि दहेज के लिए एक महिला को मार दिया गया है, ऐसा आरोप है. शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जिससे हत्या के कारणों का पता चलेगा. फिलहाल परिजन दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं.

कैमूर(मोहनियां): जिले के मोहनियां थाना अंतर्गत कठेज गांव में एक गर्भवती महिला की हत्या कर दी गई है. महिला के घरवालों ने आरोप लगाया है कि दहेज के लिए ससुराल वालों ने महिला को मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतक महिला के घरवालों ने दहेज में ब्रेजा कार नहीं दी थी. महिला की शादी 2013 में दहेज देकर धूमधाम से हुई थी. मृत महिला सुनीता देवी की एक साल की बेटी है और वो छह माह की गर्भवती भी थी.

रोहतास की रहने वाली थी महिला
महिला रोहतास जिले के नटवार थाना क्षेत्र के बलिया गांव की रहने वाली बताई जा रही है. जिसकी शादी मोहनियां थाना अंतर्गत कठेज गांव के विवेक उर्फ नंदन सिंह से हुई थी. महिला के घरवालों ने बताया कि दहेज के लिए अक्सर पति, सास और देवर महिला के साथ मारपीट करते थे. मृत महिला के भाई राजू राय ने मोहनियां थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना प्रभारी को दी. एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि दहेज के लिए एक महिला को मार दिया गया है, ऐसा आरोप है. शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जिससे हत्या के कारणों का पता चलेगा. फिलहाल परिजन दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.