कैमूर(भभुआ): जिले की पुलिस को लूट के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने रामगढ़ थाना अंतर्गत 3 महीने पहले कट्टा दिखाकर अज्ञात अपराधियों की ओर से एक व्यक्ति से कैमरा, मोबाइल और बीस हजार रुपये लूट का खुलासा किया है. लूट का खुलासा करते हुए कैमूर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
3 महीने बाद लूट की खुलासा
बताया जा रहा है कि 3 महीने पहले रामगढ़ थाना क्षेत्र के सूरजपुरा गांव से गुजरने वाली एसएच 14 से निकलने वाली नहर के रास्ते कठवां पुल के पास से हरगोविंद उर्फ गोलू अग्रवाल से लूट की गई थी. जिसकी रिपोर्ट रामगढ़ थाना में गोलू अग्रवाल ने दर्ज करायी थी. जिसमें बताया गया था कि अज्ञात अपराधी सूरजपुरा के रहने वाले श्रवण कुमारने घटना को अंजाम दिया है. जो केलवा गिरोह का सदस्य है. लेकिन पुलिस के अनुसंधान में इसकी संलिप्तता नहीं पाई गई.
2 आरोपी हुए गिरफ्तार
वहीं, अनुसंधान में स्थानीय स्रोत से यह बात सामने आयी कि रंजीत कुमार सिंह, चंदन गिरी और बंटी पासवान ने घटना को अंजाम दिया है. जिसके मोबाइल लोकेशन से पुलिस ने पता लगाया कि घटना को अंजाम देने के बाद किस दिशा में वह फरार हुए हैं. इसके बाद कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद के आदेश पर रामगढ़ थानाध्यक्ष ने चंदन गिरी और बंटी पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.