कैमूर: कोरोना संक्रमण के कारण पूरे राज्य में लॉकडाउन है. फिर भी शराब तस्कर रोज नए-नए जुगाड़ लगाकर शराब की तस्करी कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मिनरल वाटर सप्लाई की आड़ में शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है.
पुलिस ने 99 पेटी यानी 4450 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है. साथ ही एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. वहीं, एक अन्य शराब तस्कर फरार हो गया. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान कैमूर निवासी कमलेश कुमार के रूप में हुई है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई में शराब बरामद
बताया जाता है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर इस तस्करी का भंडाफोड़ किया है. इस मामले को लेकर भगवानपुर थानाध्यक्ष राकेश रौशन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ पर पानी की बोतल के आड़ में शराब की तस्करी की जा रही है.
इस सूचना के बाद एक टीम गठित की गई और उसे डूमरकोन के रास्ते में वाहन चेकिंग अभियान में लगा दिया गया. जहां अधौरा की ओर से आ रहे पिकअप वैन से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई.