कैमूर : पुलिस ने चांदी का सिक्का दिखाकर लोगों को ठगने वाले गिरोह के मुख्य सरगना तासीर धोबी को चांद प्रखंड के धरौली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार मुख्य सरगना पिछले एक साल से फरार था. वहीं पुलिस ने जब छापेमारी की, तो मौके से 7 लाख 30 हजार रुपये के जाली नोट, 104 पुरानी चांदी के सिक्के सहित लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये के असली नोट बरामद किए.
व्यापारी से छीन लिए थे पैसे
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पिछले साल भरत कुमार जयसवाल नाम के व्यापारी को सिक्का बेचने के नाम पर इस गिरोह ने घर बुलाया था, लेकिन सिक्का न देकर मारपीट कर व्यापारी से 85 हजार रुपये छीन लिए थे. जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर इस गिरोह का भंडाफोड़ किया गया था.
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
एसपी ने बताया कि यह गिरोह 10-15 जिलो में अपना धंधा करता है. दलालों के माध्यम से 2.5 किलो पुराने चांदी के सिक्के को सस्ते दर में बेचने का ऑफर देता था और फिर जैसे ही ग्राहक आते थे, उनसे पैसा छीन लेते थे. एसपी ने बताया कि इस गिरोह में एक महिला भी शामिल है. गिरोह के सदस्यों का पता कर लिया गया है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
गिरोह के सदस्य के नाम
पिन्टू गिरी, संजय गिरी, सिकंदर धोबी, मनीष धोबी, आशिक धोबी, मामी उर्फ बासमती देवी ये सभी धरौली चांद के रहने वाले बताये जा रहे है.