कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विशुलिया से पुलिस ने पांच साल से फरार चल रहे आरोपी को धर दबोचा है. यह आरोपी अपनी पत्नी को प्रताड़ित करत था. वहीं पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.
पांच साल पहले प्राथमिकी दर्ज
इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि वर्ष 2015 में संजय बिंद पिता मुराहु बिंद के ऊपर एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इस प्राथमिकी में ससुराल पक्ष वालों ने आरोप लगाया गया था कि संजय बिंद अपनी पत्नी को इतना ज्यादा प्रताड़ित किया कि वह आत्महत्या के लिए मजबूर हो गई.
छापेमारी कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपी लगातार फरार चल रहा था. पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी भी की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग पाई थी. वहीं मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर अभियुक्त संजय बिंद को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही उसे भभुआ न्यायालय में समर्पित कर दिया गया.