कैमूर: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नशा खिलाकर यात्रियों को लूटकर और हत्या करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यही नहीं पुलिस गिरफ्तार आपराधी के पास से 200 ग्राम सोना, 7 किलो चांदी, आईफोन सहित 60 मोबाइल के साथ एक एक बोलेरो गाड़ी और एक बाइक जब्त किया. वहीं, पुलिस के छापेमारी में अपराधियों के ठिकानें से भारी मात्रा में नशीली दवा और इंजेक्शन भी बरामद किया गया.
वाहन से कुचलकर कर हत्या
बता दें की इस गिरोह ने 2 अक्टूबर 2019 को अजय पासवान नामक यात्री को नशा खिलाकर सारा सामान लूट लिया था. इसके बाद पुलिस से बचने के लिए बोलेरो से कुचलकर उसकी हत्या कर दी थी.
आपके लिए रोचक: हंगामे भरा हो सकता है शीतकालीन सत्र, पक्ष-विपक्ष में बयानबाजी जारी
नशीली बिस्किट खिला कर लूटपाट
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन से उतर कर घर जाने के लिए साधन खोज रहा था, तभी बोलेरो सवार अपराधियों ने उन्हें भाड़े पर बोलेरो कह कर बैठा लिया और इसके बाद चंदौली के पास यात्री अजय पासवान को नशीली बिस्किट खिला कर उसका सारा सामान लूट लिया. वहीं, अपराधियों ने सबूत छुपाने के लिए उसके शव को बोलेरो से कुचल दिया.
हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने का कोशिश
वहीं, इस हत्या के मामले में मृतक के परिजनों द्वारा प्रेम प्रसंग में कुदरा थाना के पुसौली के पास की एक लड़की और उसके परिवार वालों को आरोपी बनाया गया था, और अपराधियों ने इस घटना को एक्सीडेंट का रूप देने का कोशिश किया था. मृतक के चेहरे और शरीर को बुरी तरह कुचल दिया गया था, जिसे की पहचान ना हो सके.
कई घटना को दे चुका है अंजाम
पुलिस का कहना है कि वैज्ञानिक अनुसंधान में मृतक का मोबाइल के इस्तेमाल कर रहे एक व्यक्ति को पकड़ा गया. जब उससे पूछताछ हुई तो मोबाइल बेचने वाले के बारे में बताया, फिर पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि अपने साथियों के साथ मिलकर अजय पासवान की हत्या की थी. वहीं, गिरफ्तार अपराधी इस तरह के दर्जनों वारदात को अब तक अंजाम दे चुका है.
नशीला पदार्थ खिलाकर करता था लूटपाट
बता दें कि ये अपराधी पहले यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटता था, फिर सबूत मिटाने के लिए हत्या भी कर देता था. वहीं, अपराधी बिहार के साथ-साथ यूपी में भी इस तरह के कांड के मामले में जेल जा चुका है. रामनगर थाना में गैंगस्टर एक्ट भी लगा हुआ है. पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेज दिया