कैमूर: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. प्रधानमंत्री ने लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए कहा है. पीएम मोदी के आह्वान पर जिले में अधौरा प्रखंड के कदहर कला गांव में लोग सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. यहां के लोग रेडियो पर पीएम को सुनकर कोरोना के युद्ध में अपना योगदान दे रहे हैं.
मास्क के रूप में गमछे का प्रयोग कर रहे लोग
ग्रामीण कुआं से पानी भरते समय भी सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हैं और गमछे का प्रयोग मास्क के रूप में करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि लोग यहां पीएम की अपील पर सोशल डिस्टेंस और लॉक डाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन की तरफ से जागरुकता के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है. लेकिन पीएम की अपील पर जितना मालूम है, उतना नियमों का पालन कर रहे है.
दुर्गम पहाड़ियों के बीच स्थित गांव
बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएम कई दफा रेडियो से सोशल डिस्टेंस और लॉक डाउन पालन करने की अपील कर चुके हैं. पहाड़ों की गोद में बसा यह गांव 600 फीट की गहराई में है. जो चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा हुआ है. इस गांव में आजादी के बाद पहली बार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम पहुंची थी. यह गांव जिला मुख्यालय भभुआ से लगभग 72 किमी की दूरी पर दुर्गम पहाड़ियों के बीच स्थित है.