कैमूर: जिले में 7वें चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के वर्तमान सांसद छेदी पासवान ने सासाराम संसदीय क्षेत्र के लिए भभुआ कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दर्ज कराया है. मौके पर उन्होंने महागठबंधन की मीरा कुमार को लेकर विवादित बयान दिया है.
छेदी पासवान ने कहा कि वह पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को तीन बार हरा चुके हैं. साथ ही चौथी बार हराने के लिए तैयार हैं. यही नहीं सांसद महोदय ने मीरा कुमार बेचारी बताते हुए कहा कि मीरा शारीरिक रुप से असमर्थ हैं. वे ना चल सकती है ना बोल सकती हैं. वैसे लोगों से विकास की क्या उम्मीद रखी जा रही हैं.
सामाजिक कार्य के लिए सबका सहयोग जरुरी
मीडिया की ओर से आर्दश ग्राम योजना से जुड़े सवाल पूछने पर छेदी पासवान ने अपना पला झाड़ते हुए जिला प्रशासन और जनता को आदर्श ग्राम में विकास नहीं होने का जिम्मेवार ठहराया. उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्य के लिए स्थानीय प्रशासन और जनता दोनों का सहयोग प्राप्त होना चाहिए. लेकिन, चैनपुर प्रखंड स्तिथ आदर्श ग्राम के विकास के लिए ना तो स्थानीय प्रशासन ने सहयोग किया और ना ही वहां की जनता साथ दे रही है.
जनता पर जमीन नहीं देने का आरोप लगाया
सांसद महोदय ने गांव के लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हाटा की जनता ने उन्हें शौचालय निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध नहीं कराई. अगर हाटा बाजार में जनता जमीन मुहैया करा देती तो वहां विकास का कार्य किया जा सकता था.
'NDA राज में हुआ चौतरफा विकास'
नॉमिनेशन के बाद सांसद छेदी पासवान ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में चौतरफा विकास हुआ है. बिजली, सड़क, गैस सभी को उपलब्ध कराई गई हैं. मौके पर उन्होंने अपनी जीत का दावा भी किया.