कैमूर: जिलाधिकारी ने कहा कि सभी किसानों से धान की खरीदारी होगी. किसान सलाहकार और कृषि समन्वयक की जिम्मेदारी होगी. वहीं, इसको लेकर जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता की और किसानों से अपील की कि धान क्रय समितियों को ही बेचें. किसान सलाहकार हर गांव पहुंच कर इच्छुक किसानों की सूची अपलोड करेंगे.
10 जनवरी तक होगी धान की खरीदारी
जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी में प्रेस वार्ता कर किसानों से अपील की है कि आप अपना धान समितियों को ही बेचें. बिचौलियों के संपर्क में नहीं रहें. उन्होंने कहा कि 1 जनवरी से 10 जनवरी तक धान की खरीदारी होगी. डीएम ने बताया कि अब तक 62900 एमटी धान की खरीद हो चुकी है.
10 जनवरी तक धान की खरीदारी होगी. 48 घंटे में राशि किसानों के खाते में भेजी जाएगी. 151 पैक्सों में से 149 चयनित हैं और 3 लाख एमटी धान की खरीद की लक्ष्य है.-नवल किशोर चौधरी, जिलाधिकारी
'धान अधिप्राप्ति में नंबर वन पर'
जिलाधिकारी ने बताया कि 4227 किसानों में धान बेचा है. जिसमें 3970 किसानों को 100 करोड़, 50 लाख, 75 हजार का भुगतान भी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि कैमूर धान अधिप्राप्ति में पूरे बिहार में नंबर वन पर है.