कैमूर (भभुआ): जिले में दिन प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते दिनों जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं का मामला सामने आया है. जिसमें पहली घटना कुदरा के लालपुर ओवरब्रिज का है जहां पिकअप वैन की चपेट में आने से बाइक सवाार की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं, दूसरी घटना भभुआ देवी रोड के कब्रिस्तान के पास का है. जहां सड़क किनारे खड़े बाइक सवार को धान से लदे ट्रेक्टर ने कुचल दिया है. वहीं, साथ ही तीसरी घटना भभुआ मोहनिया पथ की है जहां बाइक सवार तीन युवक बारे गांव के पास पेड़ में टकरा गए.
बाइक सवार की मौत
पहली घटना लालपुर की जहां ओवरब्रिज पर पिकअप वैन की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गया. वहीं, बाइक पर सवार पत्नी और पुत्र घायल गंभीर रुप से घायल हो गए. मृतक की पहचान करमचत थाना क्षेत्र के कुकुढा गांव निवासी राम अयोध्या सिंह के 30 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है. जिसका पोस्टमार्टम भभुआ के सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घटना के क्रम में बताया जाता है कि अमित कुमार रोहतास जिला के करगहर थाना क्षेत्र के रीवा गांव अपने पत्नी और बच्चे को लेकर कुदरा दवा के लिए जा रहे थे. इसी दौरान ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार पिकअप वैन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. जहां परिजनों ने मुआवजे की मांग की है.
स्थानीय ने ट्रैक्टर चालक को किया पुलिस के हवाले
दूसरी घटना दूसरी घटना भभुआ देवी रोड के कब्रिस्तान के पास का है. जहां सड़क किनारे खड़ा बाइक सवार को धान से लदे ट्रेक्टर ने कुचल दिया है. घटना के क्रम में बताया जा रहा है कि भभुआ थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव निवासी जय देव राज अपनी बहन को भूपेश कॉलेज में परीक्षा दिलाकर सड़क किनारे गाड़ी लगा कर खड़ा था. इसी दैरान अचानक तेज गति से आ रही धान लदे ट्रेक्टर ने उसे कुचल दिया. वहीं, मौजूद लोगों ने देखा तो मौके पर ही ट्रैक्टर चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया और घायल युवक को इलाज के लिए तुरंत भभुआ सदर अस्पताल में लाए. जहां उसका स्थिति नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बनारस के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
बाइक अनियंत्रित होने से तीन युवक घायल
तीसरी घटना भभुआ मोहनिया पथ की है जहां बाइक सवार तीन युवक बारे गांव के पास पेड़ में टकरा गए. घटना के क्रम में बताया जा रहा है कि बाइक अनियंत्रित होने कारण यह घटना घटी है. वहीं, स्थानीय के मदद से तीनों युवक को भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घायलों की पहचान गाजीपुर जिला के ईशूपुर गांव निवासी मोहम्मद हुसैन के पुत्र नसीम और हलीम हैं. वहीं तीसरा गाजीपुर निवासी असगर अली के पुत्र हैदर अली के रूप में किया गया है.